जी ए वी स्कूल मे आज क्रिसमस डे बडी धूमधाम से मनाया
प्रधान संपादक योगेश
गुरूग्राम के जी ए वी स्कूल मे आज क्रिसमस डे बडी धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व अपनी प्रतिभा दिखलाई। सेंटा क्लॉज बने प्यारे नन्हें बच्चों ने सबका मन मोह लिया। बच्चों ने कलाकृति से सबका मन आकर्षित कर लिया। बच्चों ने भी प्रभू यीशू के जन्म से संबंधित मनमोहक नाटक प्रस्तुत किया। सेंटा क्लाज के स्वरूपों में सजे बच्चों ने क्लास रूम में साथियों को टॉफी व अन्य उपहार भेंट किये। विद्यालय प्रांगण में विशाल क्रिसमस ट्री को भी सजाया गया।
जी ए वी स्कुल मे आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने स्कूल को रंग बिरंगे गुब्बारों, घंटियों व क्रिसमस ट्री से सजाया गया। कई प्रकार खाने के लिये खेलने के लिए बच्चो व अभिभावको के लिए स्टाल लगाई गई। इस कार्यक्रम मे अभिभावको व बच्चो ने खुब आनंद लिया । बच्चों ने सेंटा क्लॉज, क्रिसमस ट्री, मदर मैरी, फॉदर, पार्टी बॉय, पार्टी गर्ल का किरदार निभाया।
स्कूल के डायरेक्टर धर्मेन्द्र कोशिक ने बताया कि आज इस दिन प्रभु ईसा मसीह का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन को क्रिसमस डे के रुप में मनाया जाता है। बताया कि दो साल के कोविड के बाद आज स्कूल मे ये कार्यक्रम मनाया गया इस कार्यक्रम को बडा ही उत्साहवर्धक मनाया गया और कहा कि आगे भी ऐसे ही त्यौहरो को खुशी से मनाते रहे और दुबारा ये ऐसा समय न देखने को मिले।
स्कूल के डायरेक्टर धर्मेन्द्र कोशिक ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान स्कूल के समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा। डायरेक्टर डायरेक्टर धर्मेन्द्र कोशिक ने द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की व छात्रों की कलाकृति पर उन्हें पुरस्कृत किया। बच्चों ने क्रिसमस से संबंधित पोस्टर, क्रिसमस से संबंधित संदेश दिया। बच्चों ने अपनी विभिन्न पोस्टर के माध्यम से यह संदेश दिया कि सैंटा क्लोज आता है और खुशियां लाता है। जीवन को सुखमय बनाने में शांति और अहिंसा का अभूतपूर्व योगदान है।
Comments are closed.