Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

आज हरियाणा में सभी बार एसोसिएशन कोर्ट में रखेंगी वर्क सस्पेंड

597

आज हरियाणा में सभी बार एसोसिएशन कोर्ट में रखेंगी वर्क सस्पेंड

पटौदी बार एसोसिएशन के समर्थन में आई सभी बार एसोसिएशन

पटौदी कोर्ट के न्यायिक अधिकारी मो सगीर का बहिष्कार जारी

पटौदी बार की एक ही मांग कि जज मो सगीर का हो ट्रांसफर

फतह सिंह उजाला
पटौदी । 
पटौदी सबडिवीजन के पटौदी जुडिशल कोर्ट कंपलेक्स में न्यायिक अधिकारी मोहम्मद सगीर के ट्रांसफर का मुद्दा अब तूल पकड़ गया है । पटौदी बार एसोसिएशन की मांग के पक्ष में एक अप्रैल शुक्रवार को हरियाणा प्रदेश की सभी बार एसोसिएशन के द्वारा संबंधित अदालतों अथवा कोर्ट में पूरी तरह से वर्क सस्पेंड के माध्यम से बहिष्कार किया जाएगा ।

गौरतलब है कि इससे पहले पैरेंटल बार एसोसिएशन गुरुग्राम बार एसोसिएशन, बार एसोसिएशन सोहना और पटौदी बार एसोसिएशन के साथ ही पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल के सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के प्रशासनिक न्यायिक अधिकारी माननीय अगस्टाइन जॉर्ज मसीह से चंडीगढ़ में मुलाकात कर, चल रहे विवाद के विषय में पूरी जानकारी से अवगत करवाया गया। कथित रूप से प्रतिनिधिमंडल को 2 दिन में आवश्यक कार्यवाही किया जाने का भरोसा दिलाया गया था । सूत्रों के मुताबिक यह कार्यवाही का समय अब कुछ समय के लिए और आगे बढ़ाया जा चुका है । बीते 10 मार्च को पटौदी कोर्ट परिसर में ही गुरुग्राम बार एसोसिएशन , सोहना बार एसोसिएशन, पटौदी बार एसोसिएशन तथा पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल के सदस्यों के अलावा बार एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि जब तक पटौदी कोर्ट के न्यायिक अधिकारी मोहम्मद सगीर का तबादला नहीं हो जाता। उनकी अदालत का पूरी तरह से बहिष्कार जारी रखा जाएगा ।

इसी बीच में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सूर्य प्रताप सिंह पटौदी बार एसोसिएशन और एडवोकेट सदस्यों से इस विवादित प्रकरण के समाधान के संदर्भ में चर्चा के लिए पहुंचे थे। पटौदी बार एसोसिएशन के द्वारा अपना पक्ष स्पष्ट रूप से रखते हुए अवगत करा दिया गया था कि जब तक न्यायिक अधिकारी मोहम्मद सगीर का पटौदी कोर्ट से तबादला नहीं हो जाता, उनकी अदालत का पूरी तरह से बहिष्कार जारी ही रहेगा । इसी बीच में 2 दिन के लिए पटौदी कोर्ट में सभी तीनों अदालत का भी पटौदी बार एसोसिएशन तथा एडवोकेट के द्वारा बहिष्कार किया जा चुका है ।

पटौदी बार एसोसिएशन के प्रवक्ता के मुताबिक गुरुवार को पूरे हरियाणा में पटौदी बार एसोसिएशन के द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए सहयोग का आह्वान किया गया । इसके बाद में लोहारू, जींद, सोनीपत, फतेहाबाद, फरीदाबाद, बावल, सोहना सहित पूरे हरियाणा की करीब 60 बार एसोसिएशन के द्वारा पटौदी बार एसोसिएशन के आंदोलन का समर्थन करने की घोषणा करते हुए भरोसा दिलाया गया है। अब एक अप्रैल शुक्रवार को संपूर्ण हरियाणा में सभी 60 बार एसोसिएशन के द्वारा अपनी अपनी कोर्ट में सभी अदालतों में वर्क सस्पेंड के माध्यम से बहिष्कार किया जाने की सहमति प्रदान कर दी गई है । पटौदी बार एसोसिएशन और एडवोकेट तथा पटौदी कोर्ट के न्यायधीश मोहम्मद सगीर के बीच बनी तनातनी का सीधा सीधा असर अब पूरे हरियाणा में सभी कोर्ट में कार्यरत सभी अदालतों में भी दिखाई देगा ।

पटौदी बार एसोसिएशन के द्वारा पटौदी कोर्ट के न्यायधीश मोहम्मद सगीर के तबादले अथवा ट्रांसफर की मांग को लेकर आंदोलन सहित धरना प्रदर्शन का 22 वा दिन भी गुरुवार को पूरा हो गया। पटौदी बार एसोसिएशन के मुताबिक अभी तक किसी प्रकार का भी संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण विभिन्न बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श के उपरांत ही एक अप्रैल शुक्रवार को पूरे हरियाणा में जितनी भी कोर्ट हैं , वहां पर सभी अदालतों में वर्क सस्पेंड सहित बहिष्कार किया जाएगा। पटौदी ज्यूडिशल कोर्ट कंपलेक्स में भी शुक्रवार को तीनों अदालत का पटौदी बार एसोसिएशन और एडवोकेट सदस्यों के द्वारा बहिष्कार किया जाएगा । अब देखना यह है कि पटौदी ज्यूडिशल कोर्ट कंपलेक्स में यहां के न्यायिक अधिकारी मोहम्मद सगीर के तबादले की मांग के समर्थन में पूरे हरियाणा में सभी अदालतों में वर्क सस्पेंड सहित बहिष्कार किया जाने का क्या और किस प्रकार का आने वाले समय में परिणाम सामने आ सकेगा। 

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading