जल स्तर बढ़ाने को दस ही चेकडैम, जरूरत 70 की
जल स्तर बढ़ाने को दस ही चेकडैम, जरूरत 70 की
🅰️🅿️
दिव्य प्रकाश सिंह, एई, लघु सिंचाई एटा
एटा, । जल स्तर बढ़ाने के लिए जिले में कोई ठोस काम नहीं किया गया। पूरे जिले में सिर्फ दस चेकडैम है। डिमांड के अनुसार कम से 70 चेकडैम होने चाहिए। इससे भी जिले का जल स्तर बढ़ सकता है। बारिश के पानी का भी सही प्रयोग होने से हम अपना जल स्तर सुधार सकते है। जमीन के नीचे सिर्फ बीस वर्ष के लिए ही पानी बचा है।
जनपद में प्रमुख से जो नदियां है उन पर चेकडैम बनाया जा सकता है। काली नदी इतनी दूषित है कि उसके पानी ना तो कोई प्रयोग कर सकता है और ना ही वाटर री चार्ज के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है। जिले में बरसाती नदी के रुप में सबसे अधिक चलने वाली नदी ईशन नदी है। इस नदी पर चेकडैम बनाए जा सकते हैं। अधिकतम दो किमी की दूरी पर एक चेकडेम बनाया जा सकता है। चेकडेम बनने से पानी का जल स्तर बढ़ने में काफी मदद मिलेगी। जो चेकडैम है वह तीन ही ब्लॉक क्षेत्रों में है। ब्लॉक निधौली कलां, शीतलपुर और सकीट।
चेकडैम बढ़ाने के लिए तैयारियां कर रहे है। इसके बारे में उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया है। इस वर्ष चेकडेम की संख्या बढ़ाई जाएगी। इससे जल स्तर बढ़ने में मदद मिले।
Comments are closed.