सोनीपत / पति को बर्बाद करने के लिए पत्नी ने रची अपने ही बच्चे के अपहरण की साजिश, पुलिस ने साथियों संग किया काबू
सोनीपत जिले के सेक्टर-27 थाना क्षेत्र की जनता कॉलोनी से एक बच्चे के अपहरण के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार बच्चे की मां ने अपने पति को बर्बाद करने के लिए अपने ही बच्चे के अपहरण की साज़िश रच डाली। हालांकि पुलिस ने अब बच्चे की मां व उसके साथियों को धर दबोचा है।
दो सहेलियों व दोस्त के साथ मिलकर रची थी साजिश
बताया जा रहा है कि एक बच्चे के अपहरण की साज़िश उसकी माँ संगीता ने अपनी दो सहेलियों संगीता वर्मा, माया और दोस्त विशाल के साथ मिलकर रची थी। क्योंकि संगीता और उसके पति विजय में काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था और संगीता के बच्चे उसके पति विजय के पास रहते थे। महिला अपने पति को बर्बाद करने की फिराक में थी इसलिए उसने अपने ही बच्चे के अपहरण कर लिया। वहीं एसीपी रमेश कुमार ने बताया कि जनता कॉलोनी से एक बच्चे का अपहरण हो गया था। हमने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है।
Comments are closed.