Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

पंजाब में खुलेंगे तीन नर्सिंग कॉलेज, छह यूनिटी मॉल, नहीं मिला विशेष पैकेज

30

पंजाब में खुलेंगे तीन नर्सिंग कॉलेज, छह यूनिटी मॉल, नहीं मिला विशेष पैकेज

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बुधवार को पेश वर्ष 2023-24 के आम बजट में पंजाब को छह यूनिटी मॉल और तीन नर्सिंग कालेज मिले हैं। इस बार भी संवेदनशील इस राज्य के लिए विशेष पैकेज की मांग को नजरअंदाज कर दिया गया। पंजाब सरकार ने सरहदी राज्य होने के कारण पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए 100 करोड़ की मांग की थी। केंद्र ने बजट में देश में 157 नर्सिंग कालेज बनाने की घोषणा की है। यह नर्सिंग कालेज उन्हीं इलाकों में बनने हैं, जहां 2014 की केंद्र की योजना के तहत 157 मेडिकल कालेज बनाने का काम चल रहा है। पंजाब में तीन नर्सिंग कालेज कपूरथला, गुरदासपुर, मालेरकोटला में बनाए जाएंगे हैं। इसके अलावा केंद्रीय बजट में एक जिला एक उत्पाद के तहत यूनिटी माल खोलने की घोषणा की गई है। इस योजना के तहत राज्य के छह जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, फिरोजपुर, तरनतारन और फाजिल्का में एक-एक यूनिटी माल खोले जाएंगे,जहां संबंधित जिले के उत्पादों की बिक्री होगी।

बिना ब्याज कर्ज योजना का भी मिलेगा लाभ नए बजट में राज्यों के लिए 50 वर्षीय कर्ज बिना ब्याज देने की भी योजना का एलान किया गया है, हालांकि इसके लिए मुख्य शर्त यह रहेगी कि इस कर्ज का एक हिस्सा पूंजीगत व्यय के रूप में खर्च किया जाए। इस योजना से पंजाब को लाभ मिल सकता है क्योंकि राज्यों को जीएसडीपी के 3.5 फीसदी के राजकोषीय घाटे की अनुमति भी दी गई है, जिसका 0.5 फीसदी विद्युत क्षेत्र में सुधार से जोड़ा जाएगा। गौरतलब है कि राज्य सरकार को पिछले साल जीएसडीपी के आधार पर बाजार से 0.5 फीसदी कर्ज उठाने की अनुमति मिली थी। ओडीओपी के लिए नहीं मिला पैकेज पंजाब

केंद्र के बजट में आज राजस्थान को निराशा हाथ लगी, राजस्थान राज्य से जुड़ी उम्मीदों को केंद्र ने दरकिनार किया..!!

आज सरकार मोटे अनाज को बढ़ावा देने की बात कर रही है,अच्छी बात है लेकिन बाजरा जो मोटे अनाजों में सबसे ज्यादा गुणवता वाले अनाजों में से एक है, उसकी MSP पर खरीद तक नही हो रही है ! किसान कर्ज माफी, MSP पर कानून बनाने, रोजगार का स्थाई रोड़ मैप बनाने की कोई बात बजट में उल्लेखित नही थी

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading