अकराबाद क्षेत्र में साइकिल सवार को रौंदते हुए पलटी कार, तीन घायल
अकराबाद क्षेत्र में साइकिल सवार को रौंदते हुए पलटी कार, तीन घायल
अकराबाद थाना क्षेत्र में गोपी विजयगढ़ रोड पर गांव कनकपुर के पास बुधवार की दोपहर एक तेज रफ्तार से आ रही कार साइकिल सवार व्यक्ति को रौंदते हुए सडक किनारे पलट गई। जिससे साइकिल सवार समेत कार में बैठे दो अन्य लोग भी घायल हो गये। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पीआरबी कर्मियों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।जानकारी के अनुसार गांव टुआमई निवासी रक्षपाल सिंह पुत्र उमराव सिंह अकराबाद सीएचसी से पोलियो वेक्सीन की पेटियां लेकर साइकिल से गांवों तक पहुंचाने का काम करते हैं। घायल रक्षपाल सिंह ने बताया है कि बुधवार की दोपरह समय करीब तीन बजे वह गोपी विजयगढ़ रोड स्थित गांव कनकपुर से पोलियो बाक्स उठाकर साईकिल से दूसरे गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कनकपुर से वह कुछ ही दूर निकले ही थे तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। कार असंतुलन हो कर सङक किनारे पलट गई। कार की टक्कर से वह गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं कार पलटने से कार में बैठे देवेंद्र पुत्र प्रेम स्वरूप, श्यामू पुत्र राजन सिंह निवासी गांव पोरा सादाबाद भी घायल हो गए। हादसा होते ही तमाम राहगीर मौके पर पहुंच गये। तथा हादसे की सूचना पीआरबी को दी। मौके पर पहुंचे पीआरबी कर्मियों ने तीनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद उपचार के लिए अकराबाद सीएचसी भेजा। जहां से तीनों को जिला अस्पताल रेफर किया है।
Comments are closed.