ति-पत्नी समेत तीन को बोलेरो से रौंदा,उछलकर 25 फीट दूर गिरे, दंपती की मौत
पति-पत्नी समेत तीन को बोलेरो से रौंदा,उछलकर 25 फीट दूर गिरे, दंपती की मौत; रिटायर्ड ASI ने नशे में दौड़ाई गाड़ी
अलवर
तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क किनारे चल रहे बुजुर्ग दंपती समेत 3 लोगों को कुचल दिया। टक्कर से पति-पत्नी करीब 25 फीट दूर जाकर गिरे। हादसे में दंपती की मौत और एक महिला गंभीर घायल हो गई। घटना अलवर के NEB थाना क्षेत्र के 200 फीट रोड स्थित हनुमान सर्किल के पास की बुधवार की है। बोलेरो रिटायर्ड ASI चला रहा था।
बेटी से मिलकर आ रहे थे
घटना बुधवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे की बताई जा रही है। बुजुर्ग दंपती मोहनलाल (70) और धर्मवंती (68) खुदनपुरी इलाके में रहते थे। दोनों बुधवार दोपहर लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के बूटोली बायी गांव में बेटी से मिलकर लौट रहे थे। यहां हनुमान सर्किल पर दोनों उतरे थे।
यहां ये 500 मीटर की दूरी पर ही घर था। ऐसे में दोनों पैदल ही घर की तरफ निकले। पति-पत्नी सड़क किनारे चल रहे थे। इनके साथ एक महिला सफाईकर्मी गुलाब (66) भी चल रही थी। तभी नमन होटल के पास पीछे से आई तेज रफ्तार बोलेरो तीनों को रौंदते हुए आगे निकल गई। टक्कर से दंपती समेत तीनों उछलकर 25 फीट दूर जा गिरे।
स्थानीय लाेगों ने तीनों को एंबुलेंस से अलवर के जिला हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां पति-पत्नी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गुलाब की हालत गंभीर बनी हुई है। खुदनपुरी निवासी विजय कुमार ने बताया कि बुजुर्ग दंपती उनके पड़ोसी थे। उन्हें जैसे ही हादसे की जानकारी मिली तो वे हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने बताया कि दोनों के 5 बच्चे हैं।
Comments are closed.