बाइकों की भिड़ंत में पांच वर्षीय बच्चे सहित तीन की मौत, तीन गम्भीर
बाइकों की भिड़ंत में पांच वर्षीय बच्चे सहित तीन की मौत, तीन गम्भीर
कोतवाली अतरौली क्षेत्र रामघाट रोड स्थित जमालगढ़ी पर दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत में 5 वर्षीय बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गयी। वहीं दोनों बाइक सवार एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिये मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेजने के साथ घायलों और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी हैजनपद बुलंदशहर के थाना नरौरा क्षेत्र के कस्बा बेलौन निवासी बालू शंकर की पुत्री की 21 अप्रैल को शादी है। जिसके चलते उनका पुत्र राजा बाइक द्वारा रिश्तेदारियों में बहन की शादी के कार्ड बांटने के साथ रविवार को आगरा से अपनी बड़ी बहन लक्ष्मी पत्नी भूपेन्द्र, 5 वर्षीय भांजा रोहन, भांजी दीक्षा को बाइक पर बैठाकर अपने घर बैलोन लौट रहा था। दोपहर करीब 12ः00 बजे बाइक सवार राजा अपनी बहन व उसके बच्चों को लेकर अतरौली क्षेत्र में रामघाट रोड गांव जमालगढ़ी स्थित सत्यम शिवम् सुन्दरम इन्टर कालेज के सामने पहुंचा तो सामने से आ रहे बाइक सवार शिवा 18 वर्षीय पुत्र जुगल किशोर, विनय पुत्र शिशुपाल निवासीगण बाजीदपुर थाना जवां से जोरदार भिड़त हो गयी। दोनों बाइकों सवार लोग सड़क पर गिरकर गम्भीर घायल हो गये। घटना के उपरान्त कुछ देर तड़पने के बाद राजा, उसके भांजे रोहन व दूसरी बाइक सवार शिवा की मौके पर ही मौत हो गयी। राहगीरों की सूचना पर अतरौली कोतवाली के इंस्पैक्टर प्रदीप सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गये और दोनों बाइक सवार घायल लक्ष्मी, दीक्षा व विनय को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अतरौली भेजा। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजने के साथ घायलों और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तीनों घायलों की गम्भीर हालत होने पर डाक्टरों ने जेएन मेडिकल कालेज रैफर कर दिया। जानकारी होने पर पीड़ित परिजन पोस्टमार्टम हाउस और मेडिकल कालेज पहुंच0 गये।
Comments are closed.