तीन दिवसीय तैराकी चैंपियनशिप 20 से 22 अगस्त तक गुरुग्राम में
-स्वीमिंग एसोसिएशन गुरुग्राम के अध्यक्ष नवीन गोयल की अध्यक्षता में होगी स्पर्धा
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। 37वीं सब-जूनियर, 47वीं जूनियर और 55वीं सीनियर हरियाणा स्टेट स्वीमिंग चैंपियनशिप 2021-22 का आयोजन आगामी 20 से 22 अगस्त तक किया जा रहा है।
स्वीमिंग एसोसिएशन गुरुग्राम के अध्यक्ष नवीन गोयल की अध्यक्षता में यह चैंपियनशिप ओल्ड दिल्ली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय के साथ बाबा गंगनाथ स्वीमिंग सेंटर में आयोजित की जाएगी। स्वीमिंग एसोसिएशन ऑफ गुडग़ांव के महासचिव संदीप टोकस ने बताया कि सीनियर कैटेगरी की स्पर्धा ओपन ऐज गु्रप में होगी। वहीं जूनियर गु्रप में आयु सीमा 15-17 साल, सब जूनियर गु्रप के लिए आयु सीमा 12 से 14 साल रखी गई है। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के सभी जिलों से करीब 400 से 500 खिलाड़ी भाग लेंगे।
Comments are closed.