पटोदी बार में सचिव पद के लिए तीन एडवोकेट दावेदार मुकाबिल
शुक्रवार को होगा फैसला कौन बनेगा पटौदी बार का नया सचिव
बुधवार को दिन भर ाटोदी के एडवोकेट के बीच चुनावी चर्चा
त्रिकोणीय मुकाबले में जीत के लिए एक-एक वोट बना कीमती
फतह सिंह उजाला
पटौदी । हाल ही में राजनीतिक क्षेत्र के चुनाव संपन्न हुए हैं और अभी भी राजनीतिक चुनावों को लेकर हार जीत के मुद्दे पर चर्चाओं का दौर गर्म होने के साथ-साथ आरोप-प्रत्यारोप भी थमने का नाम नहीं ले रहे । इन सब बातों से अलग पटौदी बार एसोसिएशन के 16 दिसंबर को होने वाले नए पदाधिकारियों के चुनाव जैसे जैसे समय नजदीक आ रहा है, बेहद रोचक और एडवोकेट वोटर्स के लिए तथा दावेदार उम्मीदवारों के लिए कसौटी सहित प्रतिष्ठा का भी सवाल बनते दिखाई दे रहे हैं ।
पटौदी बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी एडवोकेट दिनेश जोशी के मुताबिक पटौदी बार एसोसिएशन के सचिव पद के लिए एडवोकेट ओमपाल यादव , एडवोकेट भूपेंद्र यादव और एडवोकेट दिनेश सिंह चौहान के द्वारा अपना अपना नामांकन दाखिल किया गया। जांच के दौरान तीनों उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए । अब इन तीन में से किसी भी एक उम्मीदवार का चयन पटौदी बार एसोसिएशन के एडवोकेट सदस्यों के द्वारा ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल करके किया जाना है । गौरतलब है कि पटौदी बार एसोसिएशन एडवोकेट सदस्यों में गुरुग्राम, रेवाड़ी और फर्रूखनगर क्षेत्र के भी एडवोकेट शामिल हैं । चुनाव के समय एडवोकेट सदस्य को यह छूट भी प्रदान की जाती है कि वह जहां चाहे उस बार एसोसिएशन के चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं । लेकिन इसके लिए एडवोकेट वोटर को संबंधित बार एसोसिएशन से एनओसी लेना अनिवार्य होता है ।
पटौदी कोर्ट में शुक्रवार 16 दिसंबर को पटौदी बार एसोसिएशन के मतदान होना निश्चित किया गया है। इस दिन सुबह मतदान की प्रक्रिया आरंभ होगी और शाम लगभग 5 बजे तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी । इसके उपरांत पटौदी बार एसोसिएशन के लिए प्रधान , उप प्रधान, सचिव और सह सचिव, खंजांची पद के लिए किए गए मतदान की गिनती का कार्य किया जाएगा । गिनती का कार्य संपन्न होने के साथ ही चुनाव अधिकारी एडवोकेट दिनेश जोशी के द्वारा किस उम्मीदवार को कितने वोट प्राप्त हुए, उसकी अधिकारिक घोषणा की जाएगी ।
सचिव पद के लिए जोकि किसी भी संस्था में अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण पद माना गया है । इस पद पर दावेदार एडवोकेट के द्वारा अपने-अपने पक्ष में मतदान सहित समर्थन जुटाने के लिए यथासभव सभी साथी एडवोकेट के यहां व्यक्तिगत रूप से पहुंचकर अपने-अपने पक्ष में मतदान का आह्वान भी किया जा रहा है । त्रिकोणीय मुकाबला होने के कारण 497 एडवोकेट वोटर के बीच में किस एडवोकेट उम्मीदवार का भाग्य शुक्रवार को भाग्यशाली साबित होगा ? मतगणना होने के बाद ही सभी के सामने इसका भी खुलासा हो जाएगा । लेकिन अपनी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पटौदी बार एसोसिएशन के सचिव पद पर चुनाव लड़ रहे एडवोकेट ओमपाल यादव , एडवोकेट भूपेंद्र यादव और एडवोकेट दिनेश सिंह अपनी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर हर संभव प्रयास करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
Comments are closed.