फ्री में शराब ना देने पर धमकी और गाड़ी से ठेके में टक्कर, 03 गिरफ्तार
वारदात में प्रयोग एक क्रेटा गाड़ी तथा एक देशी कट्टा कब्जा से बरामद
बिना नंबर की एक क्रेटा गाड़ी में सवार होकर तीन लड़के ठेके पर आये
तीनों आरोपियों को वारदात के कुछ घन्टो के अंदर ही गिरफ्तार किया
फतह सिंह उताला
गुरुग्रामरू । 07. जनवरी को ईवीआर के माध्यम से गुरुग्राम पुलिस धनकोट चौक के पास स्थित शराब के ठेके पर झगड़ा होने के सम्बंध में सूचना प्राप्त हुई। ठेके पर कार्यरत सेल्समैन ने शिकायत दी कि 07.जनवरी की रात करीब 11.30 बजे बिना नंबर की एक क्रेटा गाड़ी में सवार होकर तीन लड़के आये। उनमें से एक लड़के ने अपने आप को वहां का दादा बतलाया तथा शराब की बोतल देने की धमकी दी।
इन्होंने शराब को बोतल देने से मना कर दिया तो वो लड़के दुकान की स्वैप मशीन ले गया और सड़क पर फेंक कर मारी।
यह जब मशीन मांगने गया तो उन लड़कों ने हथियार दिखाकर मारने के लिए इनके पीछे भागे तो ये दुकान के पीछे छिप गए। इसके बाद उन्होंने क्रेटा गाड़ी में बैठकर ठेके में सीधी टक्कर मारी जिससे ठेके में काफी नुकसान हुआ। उसके बाद वो धमकी देते हुए वहां से चले गए। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
इस मामले में एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने जसनकारी देते बताया कि पुलिस थाना राजेन्द्रा पार्क, गुरुग्राम की टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए इस वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को वारदात के कुछ घन्टो के अंदर ही दिनांक 08.01.2023 को दौलताबाद चौक के पास काबू करके गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान ’अनिल उर्फ गंजा (उम्र 23 वर्ष), विशाल सेहरावत (उम्र 22 वर्ष) व हर्ष (उम्र 19 वर्ष)’ के रूप में हुई। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में उपरोक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। इनके (आरोपियों) द्वारा ’उपरोक्त वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई गाड़ी (क्रेटा) व पिस्टल इनके कब्जा से बरामद’ किया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
Comments are closed.