ओपीएस बहाली के लिए 1 मई को हरियाणा से जंतर मंतर पहुंचेंगे हजारों कर्मचारी
आज गुरुग्राम में पेंशन बहाली संघर्ष समिति की राज्य स्तरीय बैठक प्रदेश अध्यक्ष विजेन्द्र धारीवाल की अध्यक्षता में हुई जिसमें सभी जिले के पदाधिकारी और राज्य कार्यकारिणी सम्मलित हुए और 1 मई को एनएमओपीएस द्वारा घोषित विरोध प्रदर्शन में दिल्ली जंतर मंतर पर हरियाणा से हजारों की संख्या में कर्मचारी/ अधिकारी पहुंचेंगे इसका निर्णय लिया गया । पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा के राज्य प्रधान विजेंद्र धारीवाल ने कहा कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम कर्मचारियों के हित में नहीं हैं । यह स्कीम पेंशन स्कीम ना होकर पेआउट स्कीम है, पेआउट का अर्थ है एक मुश्त राशि जमा करवाने या निवेश करने पर प्राप्त लाभ का भुगतान करना । उन्होंने कहा कि यू पी एस की घोषणा से यह स्पष्ट हो गया है कि एन पी एस कर्मचारियों की सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा नहीं कर सकती।जिसका प्रदेश के कर्मचारी कई वर्षों से विरोध कर रहे है और पुरानी पेंशन की बहाली की माँग कर रहे है ।यू पी एस लेकर सरकार गुमराह करने का प्रयास कर रही हैं ।यू पीएस कर्मचारियों को पेंशन देने के लिए नहीं बल्कि इनकी जमा पूंजी छीनकर नाम मात्र पेआउट देने की स्कीम है ।यह स्कीम कर्मचारियों के भले की नहीं बल्कि यूपीएस के माध्यम से शेयर बाज़ार में निवेषित राशि रिटारमेंट पर ना निकले और यूपीएस के माध्यम से सरकार का अंशदान 14%से बढ़ाकर 18.5% करके शेयर बाजार में और अधिक राशि निवेशित करने की मंशा है।स्वयं का अंशदान सेवानिवृत पर वापिस नहीं मिलना कहा का न्याय है? पुरानी पेंशन स्कीम में कर्मचारियों को कोई अंशदान नहीं करना होता , यूपीएस में कर्मचारियों को पूरे सेवाकाल के वेतन और डी ए का 10% अंशदान देना पड़ेगा जो सेवानिवृति पर वापिस नहीं दिया जाएगा और नहीं मृत्यु होने पर उनके नॉमिनी को दिया जाएगा ।इस अवसर पर गुरुग्राम के जिला प्रभारी डॉ अरविन्द यादव ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हरियाणा के कर्मचारी/अधिकारी किसी भी सूरत में यूपीएस के पक्ष में नहीं हैं हमे तो अपनी पुरानी पेंशन चाहिए ।महासचिव ऋषि नैन ने कर्मचारियों से आहवान किया है कि आने वाली एक मई को हजारों की संख्या में जंतर मंतर दिल्ली पहुंचकर एनपीएस और यूपीएस दोनों के प्रति विरोध दर्ज कराये ।
इस अवसर पर सभी राज्य कार्यकारिणी के सदस्य और जिला प्रधान व ब्लॉक प्रधान और कार्यकारिणी सम्मिलित हुए। इस बैठक की अध्यक्षता जिला गुरुग्राम कार्यकारिणी डॉक्टर सुशील कटारिया, जिला सचिव बलराज जिला प्रभारी रामधन जिला कोषाध्यक्ष
जसविंदर शास्त्री जिला महीला वींग सुनील यादव राज्य कार्यकारिणी सदस्य सतपाल जी , सतीश जी , देवेंद्र जी जोगिंदर जी पवन कुमार ने किया ।