Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

लाल मिर्च डाल एक करोड़ लूटने वाले लाल, बने अब पुलिस के मेहमान !

4

लाल मिर्च डाल एक करोड़ लूटने वाले लाल, बने अब पुलिस के मेहमान !

02 कार, 04 मोबाईल, एक पिस्टल, 04 कारतूस, 70 लाख 50 हजार किये बरामद

डीजीपी हरियाणा पीके अग्रवाल ने इस मामले में दो लाख कैश प्राइस घोषित किया

बीती 18 अप्रैल को सुुभाष चौक पर कैश वैन से लूटे थे 96 लाख 32 हजार 931

लूट में शामिल आधा दर्जन किये गए गिरफ्तार, एक आरोपी अभी भी है फरार

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
कैश कलेक्शन वैन कर्मचारियों की आँखों में मिर्च पॉवडर डालकर हथियार के बल डकैती के मामले में 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सीआइए 40, गुरुग्राम की टीम ने 02 कार, 04 मोबाईल फोन, एक पिस्टल, 04 जिन्दा कारतूस तथा 70 लाख 50 हजार रुपये भी आरोपियों के कब्जे से बरामद किए हैं। कैश लूटरों के बारे में जानकारी देने या पहचान बताने वाले को डीजीपी हरियाणा पीके अग्रवाल के द्वारा दो लाख कैश प्राइस देने की भी घोषणा की हुई है।

गुरूग्राम पुलिस कमिश्नर श्रीमति कला रामचद्रन ने जानकारी देते बताया कि 18 अप्रैल को लगभग दोपहर करीब पौने दो बजे  सोहना रोड पर सुभाष चौक के पास कैश कलेक्शन का काम करने वाली एस एंड आईबी कंपनी की ईको गाड़ी में बैठे 02 कर्मचारियों की आंखों में मिर्च पाउडर फेंककर व हथियार के बल पर काले रंग की गाड़ी में सवार व्यक्तियों द्वारा कैश वैन में रखे कैश के एक बैग जिसमें 9632931/- रुपये थे , लूटने की वारदात को दिया था । जब कैश वैन का एक कर्मचारी कैश लेने मारुति शोरूम में गया था। इस सम्बन्ध में ’थाना सदर, गुरुग्राम में वारदात के बाद में धारा 395, 397 भादस व शस्त्र अधिनियम’ के मामला किया गया था। नकदी लूट की इस वारदात को सुलझाने के राजीव देशवाल डीसीपी क्राइम व एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान के नेतृत्व में उप-निरीक्षक गुनपाल, प्रभारी सीआईए  सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने इस वारदात को अंजाम देने वाले 06 आरोपियों को काबू किया है। आरोपियोंकी पहचान नीलकमल उर्फ कमल छतरपुर, दिल्ली, उम्र 38 वर्ष, दिवांकर अरोड़ा उर्फ मंन्नु निवासी छतरपुर, नई-दिल्ली, उम्र 28 वर्ष, गुलाब पुत्र बसराम निवासी जिला पलवल, उम्र 29 वर्ष, जॉनी पुत्र जयचंद निवासी जिला फरीदाबाद, उम्र 34 वर्ष, कुलबीर पुत्र रामबीर निवासी छतरपुर, नई दिल्ली, उम्र 42 वर्ष और जावेद उर्फ बिलोरी निवासी छतरपुर, नई दिल्ली, उम्र 28 वर्ष के तौर पर की गई है।

जावेद पहले इसी कैश वैन पर ड्राइवर था
पुलिस टीम द्वारा आरोपी दीवांकर को छतरपुर, दिल्ली से शनिवार को गिरफ्तार किया था। इसी दिन जॉनी, नीलकमल व गुलाब को टोल प्लाजा अम्बाला-लुधियाना रोड से काबू करके गिरफ्तार किया तथा सडे को जावेद व कुलबीर को छतरपुर, नई-दिल्ली से काबू करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि जावेद पहले इस कैश वैन पर ड्राइवर था, जिसने कैश वैन द्वारा की जाने वाली कलेक्शन के बारे कुलबीर को और कुलबीर ने नीलकमल व अपने अन्य साथियों को बता दिया था। इन्होने मिलकर कैश वैन को लूटने की योजना बनाई और 07. अप्रैल को ही दीवांकर व नीलकमल ने तथा 11.अप्रैल को दीवांकर व नीलकमल ने अपने एक अन्य साथी के साथ कैश वैन की रैकी की थी। इन्होने अपनी फुलप्रूफ योजनानुसार  18. अप्रैल को लूट की इस वारदात को अंजाम दिया।

नीलकमल और जॉनी पर पहले ही मामले दर्ज
पुलिस टीम द्वारा ’आरोपियों के कब्जा से 02 कार व इनकी आरसी  (01 मारुति अल्टो, 01 मारुति ब्रेजा), 04 मोबाईल फोन, 01 पिस्टल, 04 जिन्दा कारतूस तथा 70 लाख 50 हजार रुपयों की नगदी बरामद’ की गई है। ’आरोपी नीलकमल के खिलाफ चोरी का एक मामला दिल्ली में व हत्या करने का प्रयास का एक अभियोग फरीदाबाद में पहले ही दर्ज है’ तथा ’आरोपी जॉनी के खिलाफ हत्या का मामला थाना हसनपुर, पलवल में अंकित है।’ आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है, । पुलिस पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। ये सभी आरोपि 28. अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर है। एक आरोपी की गिरफ्तारी बकाया है। 

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading