सोहना, पटौदी नहीं पहुचें जो रेडक्रॉस भवन में कराए पंजीकरण
सोहना, पटौदी नहीं पहुचें जो रेडक्रॉस भवन में कराए पंजीकरण
- कृत्रिम अंगों व सहायक उपकरणों के लिए सोहना में हुए पंजीकरण
- यूडीआईडी सहित पूरे कागज, सर्टिफिकेट लेकर आएं
- प्रधान संपादक योगेश
- गुरुग्राम। सोहना, पटौदी नहीं पहुचें जो दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिक वे कृत्रिम अंगों व सहायक उपकरणों के लिए 4 नवंबर को रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम परिसर, चन्दन नगर में पंजीकरण भी करवा सकते हैं ये बात जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने शिविर की जानकारी देते हुए कही। उन्होंने बताया कि आज बाल भारती विद्या मंदिर, देवी मंदिर फव्वारा चौक, सोहना में दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों के कृत्रिम अंगों व सहायक उपकरणों के लिए पंजीकरण शिविर में जांच कर पंजीकृत किए गए। ये शिविर आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसलटेंसी लिमिटेड के सीएसआर योजना के सहयोग से लगाए जा रहे हैं।
सचिव विकास कुमार ने सोहना विधायक संजय सिंह एवं बाल भारती विद्या मंदिर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेश कुमार सैनी का धन्यवाद किया कि उन्होंने जरुरतमंदों तक सूचना पहुंचाई जिससे सभी के पंजीकरण आसानी से हुए।
उन्होंने आगे बताया कि कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण लेने के लिए सभी दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिक यूडीआईडी सहित अपने जरूरी कागजात पंजीकरण के लिए लेकर आएं, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो । सचिव के मुताबिक किसी भी श्रेणी के दिव्यांग पंजीकरण करा सकते हैं। दिव्यांगों को व्हील चेयर, कान की मशीन, तिपहिया साइकिल, बैसाखी आदि उपकरण निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।
शिविर में सभी उपकरण निशुल्क दिए जाएंगे। शिविर का संचालन अतुल कुमार पराशर ने किया तथा कविता सरकार, सुषमा, वनीता पीटर, अजय, जयभगवान का विशेष सहयोग रहा।
Comments are closed.