होली पर METRO में सफर करने वाले इस खबर को अवश्य पढ़ लें
यात्री कृपया ध्यान दें, होली पर METRO में सफर करने वाले इस खबर को अवश्य पढ़ लें ‼️अगर आप होली के दिन दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो जरा ठहर जाइए। DMRC ने बताया है कि होली के दिन 8 मार्च दिल्ली मेट्रो की सेवाएं (रैपिड/एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित) सभी लाइनों पर दोपहर 2.30 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी। DMRC ने बताया कि दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से 2.30 बजे से सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी और उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी। इसके अलावा, मेट्रो फीडर बस सेवाएं भी 8 मार्च को 2.30 बजे के बाद फिर से शुरू हो जाएंगी
Comments are closed.