Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

IND vs WI 2nd ODI: Team India की प्लेइंग इलेवन में इस खिलाड़ी की होगी वापसी

42

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ आज दूसरे एक दिवसीय मैच में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। इस मुकाबले में टीम में वापसी कर रहे उपकप्तान केएल राहुल के बल्लेबाजी क्रम पर भी नजर फैंस की नजर होगी। भारत ने स्पिनरों युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर की उम्दा गेंदबाजी के दम पर वेस्टंडीज को पहले वनडे में 176 रन पर आउट कर दिया था. उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा के 60 रन की मदद से भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की.
बात करे तो दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 250वें इंटरनेशनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी. अब तक दोनों के बीच 98 टेस्ट, 134 वनडे और 17 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं. 249 इंटरनेशनल मुकाबलों में भारत ने 97 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि वेस्टइंडीज ने 99 में बाजी मारी.

पहले दक्षिण अफ्रीका से हार चुकी टीम इंडिया का मोरल कम हुआ था। परंतु रोहित की कप्तानी में नई ऊर्जा के साथ खेल रही भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे की नाकामी को भुलाकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत नजर आई.। पहले ही मैच मे वेस्टंडीज को हराकर टीम का आत्मविश्वास जरूर बढा होगा।
अच्छी बात मे ये है कि पहले मैच मे रोहित का बल्ला मे फॉर्म था। जो कि हैमस्ट्रिंग चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका नहीं जा सके थे। वह एक बार फिर उस रोहित शर्मा इस लय को कायम रखना चाहेंगे. रोहित के साथ पारी का आगाज करने वाले ईशान किशन ने 36 गेंद में 28 रन बनाये थे.


अब बात करे तो राहुल की वापसी से देखना यह होगा कि वह रोहित के साथ पारी की शुरूआत कैसे करते हैं या मध्यक्रम में उतरते हैं. राहुल निजी कारणों से पहला मैच नहीं खेले थे. वह पारी की शुरूआत करते हैं तो ईशान को बाहर होना पड़ेगा. वह मध्यक्रम में खेलते हैं। पहले मैच में 32 गेंद में नाबाद 26 रन बनाने वाले दीपक हुड्डा बाहर हो सकते हैं.। केएल राहुल भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं और उनका दूसरे वनडे में खेलना लगभग तय माना जा रहा है. राहुल की होगी वापसी

टीम प्रबंधन विराट कोहली, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के क्रम में बदलाव करना नहीं चाहेगा. कोहली के लिए भी यह मैच अहम है जो दो साल से अपने 71वें शतक का इंतजार कर रहे हैं.

गेंदबाजी की बात करे तो में चहल और वॉशिंगटन ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम प्रबंधन गेंदबाजी में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगा, लेकिन एक स्पिनर को बाहर करके बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को उतारा जा सकता है. दूसरी ओर वेस्टइंडीज की नजरें पहले मैच की हार को भुलाकर बेहतर प्रदर्शन पर लगी होंगी. पिछले 16 मैचों में रविवार को 10वीं बार वेस्टइंडीज टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी. टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले दीपक हुड्डा से कप्तान रोहित ने पहले वनडे में गेंदबाजी नहीं करवाई थी, इस मुकाबले में उन्हें बतौर गेंदबाजी भी आजमाया जा सकता है. हुड्डा (26) ने पहले वनडे में 4 विकेट जल्दी गिर जाने के बाद दबाव में एक बेहतरीन पारी खेली और सूर्यकुमार यादव (34) के साथ मिलकर 11 ओवरों में 62 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई.

कीरोन पोलार्ड की टीम को इसमें सुधार करना होगा और बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से खेलना होगा. अनुभवी हरफनमौला जेसन होल्डर ने कहा था ,‘‘ बल्लेबाजों को अपने विकेट की अहमियत समझकर खेलना होगा.’’ वेस्टइंडीज को अपने आक्रामक बल्लेबाजों निकोलस पूरन और पोलार्ड से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
संभावित प्लेइंग इलेवन –
भारत रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा.
वेस्टइंडीजरू ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), डैरेन ब्रावो, शमरह रूक्स, निकोलस
राहुल इस वजह से नहीं खेले थे पहला वनडे
उपकप्तान राहुल ने अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए पहले वनडे से छुट्टी ली थी। अब दूसरे वनडे में वह वापसी करेंगे। उनकी वापसी से कप्तान रोहित शर्मा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब कप्तान और टीम मैनेजमेंट को यह सोचना है कि राहुल को किस पोजिशन पर खिलाना है। दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर राहुल बतौर ओपनर फेल रहे थे।

ओपनिंग की जगह मध्यक्रम में खेल सकते हैं राहुल
ऐसे में राहुल को चैथे नंबर पर आजमाया जा सकता है। वहीं, मयंक अग्रवाल रोहित के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। पहले वनडे में ईशान किशन ने रोहित के साथ ओपनिंग की थी। ऐसे में ईशान और दीपक हूडा को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। दीपक पिछले मैच में खेले थे और यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला था।
पंत की जगह ईशान को शामिल किया जाना मुश्किल
पिछले वनडे में ऋषभ पंत ने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं किया था, लेकिन भारत का यह विकेटकीपर वर्ल्ड कप की योजनाओं में शामिल है, जिसके कारण पंत की जगह ईशान को शामिल किया जाना मुश्किल है। टीम इंडिया में एक और बदलाव देखने को मिल सकता है। पिछले मैच में कुछ खास नहीं करने वाले शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चाहर या नवदीप सैनी को खिलाया जा सकता है। हालांकि, ऐसा होना मुश्किल है।

धवन और श्रेयस ने भी की प्रैक्टिस
यह भी देखना होगा कि शिखर धवन और श्रेयस अय्यर भी कोरोना निगेटिव आ चुके हैं और मंगलवार शाम को उन्होंने बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की। ऐसे में धवन को प्लेइंग 11 में जगह दिया जा सकता है। अगर धवन टीम में आते हैं, तो वह रोहित के साथ ओपनिंग करते दिखेंगे। ऐसे में राहुल को मध्यक्रम में खिलाया जाएगा। इस स्थिति में सूर्यकुमार या दीपक हूडा में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ेगा।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading