यह ऑपरेशन सिंदूर का ब्लैक आउट नहीं, पानी की जंग का नजारा
यह ऑपरेशन सिंदूर का ब्लैक आउट नहीं, पानी की जंग का नजारा
आधी आधी रात तक पानी के लिए पसीना बहाने को आम जनता मजबूर
पुराना पटौदी हेली मंडी नगर पालिका क्षेत्र में पानी के हो रहा हाहाकार
सोशल मीडिया पर परेशान लोग अपने मन की खुलकर निकल रहे भड़ास
जिला पूर्ति एवं स्वच्छता विभाग पानी आपूर्ति के लिए पूरी तरह गंभीर
फतह सिंह उजाला
जाटोली/ टोडापुर/ पटौदी। शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी का जश्न मनाते हुए विधायक विमला चौधरी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। लेकिन इस यात्रा के उत्साह से अधिक आम लोगों में गुस्सा पीने के पानी के संकट को लेकर बना हुआ दिखाई दे रहा है । सीधे और सरल शब्दों में विधायक महोदय मस्त और आम जनता त्रस्त कहना ज्यादा बेहतर हो सकता है। मोबाइल फोन अथवा सोशल मीडिया पर बने हुए ग्रुप में भी चुने हुए जनप्रतिनिधियों को लेकर आम लोगों के द्वारा खूब खरी खोटी सुनाने का सिलसिला बना हुआ है । पानी के लिए रात-रात भर जागने का नजारा देखकर यह कहने में कोई गुरेज नहीं की… यह ऑपरेशन सिंदूर का ब्लैक आउट नहीं अपनी-अपनी जरूरत का पानी की जंग का नजारा है । जब से नहरी पानी आधारित पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की सुविधा उपलब्ध करवाई गई। उसके बाद से पर्याप्त मात्रा में पानी की उपलब्धता की समस्या भी बढ़ती चली जा रही है । पानी की वेस्टेज अथवा इसके व्यर्थ किए जाने की आशंका को लेकर विभाग के कर्मचारियों के द्वारा भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इस संदर्भ में उपलब्ध विभागीय और सूत्रों की जानकारी के मुताबिक पटौदी और हेली मंडी पुराना नगर पालिका क्षेत्र में नेहरी पानी उपलब्ध करवाने के लिए बूस्टर स्टेशन बनाए गए । 2017 में इनका उद्घाटन भी हो चुका । लेकिन पीने के पानी की समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो सका। इसके कई कारण माने जा सकते हैं । पटौदी और हेली मंडी पुराना नगर पालिका क्षेत्र को मिलाकर इसके साथ में आसपास के नौ गांवों को जोड़कर पटौदी जाटोली मंडी परिषद का गठन होने के बाद स्थानीय सरकार का चुनाव भी हो चुका है । नई सरकार के सामने सबसे बड़ी और गंभीर चुनौती पटौदी जाटोली मंडी परिषद सीमा क्षेत्र में जीवन की मूलभूत जरूरत पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करना है । इस विषय में परिषद के चेयरमैन प्रवीण ठाकरिया वार्ड सदस्य रवि चौहान राकेश कुमार बबल जलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग के कनिष्ठ अभियंता अनिल सैनी राज सिंह चिल्लू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के बीच में पानी की समस्या के समाधान को लेकर गंभीर मंत्रणा भी हो चुकी है । इस बैठक में जनप्रतिनिधियों के द्वारा सुझाव दिया गया विशेष रूप से पुराना हेली मंडी और पटौदी नगर पालिका क्षेत्र में जितने भी ट्यूबवेल मौजूद हैं । पीने के पानी की वैकल्पिक व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए इन्हें अभिलंब चालू फिर से किया जाए । इसके लिए विभाग के द्वारा सकारात्मक सहयोग देते हुए कार्य करने का आश्वासन दिया गया।
बढ़ते हुए पानी के संकट को देखते हुए इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि दिन प्रतिदिन आवासीय निर्माण के साथ-साथ लोगों का रहना और संख्या भी बढ़ती चली जा रही है । जब आवासीय क्षेत्र का निर्माण हो रहा है तो पानी के कनेक्शन भी लोगों के लिए जरूरी हो चुके हैं। लेकिन पानी की आपूर्ति जितनी मात्रा में हो रही थी, उसमें कटौती होने से इनकार नहीं किया जा सकता। इसी कड़ी में जानकारी यह भी मिली है कि बावड़ा बांकीपुर से पटौदी और हेली मंडी क्षेत्र में आपूर्ति हो रहे नहरी पानी से ही साथ लगते हुए सात गांव में भी नहरी पानी की ही आपूर्ति की जा रही है । यह गांव पटौदी जाटोली मंडी परिषद सीमा में शामिल गांव के अतिरिक्त गांव बताए गए हैं । सोशल मीडिया पर पीने के पानी के लिए परेशान लोगों के द्वारा जितना कुछ मौजूदा समय में बोला जा रहा है। वह पानी के संकट को देखते हुए कम कहना ही ज्यादा बेहतर हो सकता है । सोशल मीडिया पर ही परेशान जनता यहां तक कह रही है जिस ग्रुप में इस प्रकार की समस्याओं को प्रतिदिन सैकड़ो परेशान लोगों के द्वारा शेयर किया जा रहा है। उन्हें ग्रुप में चुने हुए जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं , उनकी तरफ से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं मिलती । बहरहाल जनता जनार्दन की बहुमत से एक ही मांग है कि अतीत की तरह ही सभी ट्यूबवेल को जलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति के लिए बिजली विभाग पटौदी जाटोली मंडी परिषद प्रशासन से मिलकर जनहित में आरंभ कर देना चाहिए।