गाज़ियाबाद डॉक्टर और आरजे दंपत्ति के घर चोरी, सोने के आभूषण सहित ये सब ले गए चोर –
गाज़ियाबाद डॉक्टर और आरजे दंपत्ति के घर चोरी, सोने के आभूषण सहित ये सब ले गए चोर –
गाजियाबाद : शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के विक्रम एनक्लेव में रहने वाले डॉक्टर के घर से चोर ताले तोड़कर लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण और नगदी के अलावा अन्य सामान चुरा ले गए। घटना के समय डॉक्टर परिवार समेत दिल्ली गए हुए थे। रात को वापस लौटने पर उन्हें चोरी के बारे में पता चला। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। इस बाबत रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के विक्रम एनक्लेव में डॉक्टर ललित मोहन कौशिक पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं। डॉ. ललित मोहन कौशिक शाहदरा के सिविल हॉस्पिटल में जनरल फिजिशियन हैं, जबकि उनकी पत्नी आकाशवाणी में रेडियो जॉकी यानि आरजे हैं। डॉक्टर ने बताया कि उनके घर में काम चल रहा है, लेकिन मंगलवार को 15 अगस्त होने के चलते मजदूरों ने काम करने से मना कर दिया था और छुट्टी पर रहने की बात कही थी। इसके बाद वह परिवार के साथ करीब 11 बजे दिल्ली चले गए थे। रात करीब 10 बजे वह घर लौटे तो देखा कि मकान के ताले टूटे हुए हैं और सारा सामान बिखरा हुआ है। चोर अलमारी का लॉक तोड़कर लॉकर में रखे लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण के अलावा 30 हजार रुपए की नगदी एवं अन्य सामान चुरा ले गए हैं। चोरी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। उनके घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
Comments are closed.