ट्रूकॉलर के ये हैं वो जबरदस्त फीचर्स, जिन्हें एक बार जानेंगे तो फिर नहीं होगी कोई दिक्कत
आज का दौर टेक्नोलॉजी से भरा हुआ है। हर कोई इससे किसी न किसी रूप में जुड़ा हुआ है। बात करे मोबाइल की ही करें, तो इसकी मदद से हम घर बैठे कई काम चुटकियों में कर लेते हैं। मोबाइल फोन में कई तरह के एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपने कई काम कर लेते हैं। इनमें बैंकिंग एप, शॉपिंग एप जैसे कई अन्य एप शामिल हैं। इनकी मदद से कई काम बेहद आसान तरीके से और बेहद जल्दी हो जाते हैं।
ऐसा ही एक एप है। ट्रूकॉलर, जिसका इस्तेमाल काफी संख्या में लोग करते हैं। ये एप आपको फ्रॉड कॉल या फ्रॉड मैसेज से बचाने में मददगार होता है। इस एप के जरिए आपको कॉल करने वाले शख्स के बारे में जानकारी मिल जाती है। ऐसे में जानना जरूरी हो जाता है। ट्रूकॉलर एप के कई अन्य काम के फीचर्स को।
अगर आप ट्रूकॉलर यूजर हैं तो आपको शायद पता ही होगा कि अभी तक ट्रूकॉलर की कॉल लॉग्स लिस्ट में 1000 कॉल्स की जानकारी मिलती थी। लेकिन अब ट्रूकॉलर ने इसे बढ़ाकर 6,400 कॉल्स तक कर दिया है। जोकि एक अच्छा फीचर और इसमें हम अपनी ओल्ड लॉग्स लिस्ट देख सकते हैं
किसका कॉल है
अगर आपके पास कोई अनजान व्यक्ति अनजान नंबर से कॉल कर रहा है, तो ऐसे में आप ट्रूकॉलर एप के जरिए पता लगा सकते हैं कि ये कॉल आपको बैंक, टेमीमार्केटिंग या स्पैम, आखिर किस रूप में आपको कॉल आ रहा है। इसके लिए आपको बस अपने मोबाइल फोन में इस एप को इंस्टॉल करना होता है। इसके बाद इस एप पर कोई भी नंबर सर्च करके पता लगा सकते हैं कि ये नंबर किसका है। नंबर की अधिक जानकारी मिल सकती है
आपको ट्रूकॉलर एप के जरिए कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम, ईमेल आईडी, वो व्हाट्सएप पर है या नहीं जैसी जानकारी आसानी से ले सकते हैं। साथ ही आप उस शख्स को ब्लॉक भी कर सकते हैं, जो आपको फर्जी कॉल कर रहा है।
कॉल रिकॉर्ड की सुविधा
कई बार कुछ कॉल ऐसे होते हैं, जो हमारे लिए जरूरी हो जाते है।ं जिन्हें हम बाद में सुनना चाहते हैं या उसमें कई जरूरी चीज होती है। ऐसे में आप ट्रूकॉलर की मदद से किसी भी कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
फ्री इनबॉक्स की सुविधा
वहीं, ट्रूकॉलर पर ऑर्गनाइज्ड और स्पैम फ्री इनबॉक्स की सुविधा भी मिलती है। दरअसल, आप एप पर अपने मैसेज को निजी, महत्वपूर्ण और स्पैम कैटेगरी में बांट सकते हैं। इससे आपको सुविधा मिलती है कि आप कौन से मैसेज पढ़ना चाहते हैं और कौन से नहीं।
कस्टमाइज करें अपनी प्रोफाइल
ट्रूकॉलर पर आप अपनी प्रोफाइल को कस्टमाइज कर सकते हैं। आप इस पर अपना नाम तो बदल ही सकते हैं साथ ही साथ इस पर अपनी इमेज भी लगा सकते हैं तो जब भी आप किसी को कॉल करेंगे तो आपकी इमेज दिखाई देगी। ज्यादातर लोगों को इस फीचर के बारे में अंदाजा नहीं होगा लेकिन यह बेहद काम का है।
स्पैम करने की पावर
ट्रूकॉलर पर यूजर को एक और खास पावर मिलती है जो काफी यूजफुल है। दरअसल यूजर ट्रूकॉलर पर कॉन्टैक्ट्स को स्पैम कर सकते हैं। यह फीचर सिर्फ आपके स्मार्टफोन में ही नहीं शो होगा बल्कि जिस भी किसी कॉलर को आपने स्पैम किया होगा वह दूसरे को जब भी कॉल करेगा उसका नंबर स्पैम में ही दिखाई देगा।
आप आज तक यह बात नहीं जानते होंगे कि अगर आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट नहीं भी चल रहा होगा तब भी जब कोई अनजान कॉल आपके स्मार्टफोन पर आती है तो आपको उस कॉल की पूरी आईडेंटिटी दिखाई देगी। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ट्रूकॉलर में एक खास फीचर है। जो बिना इंटरनेट के भी काम करता है और आपको कॉलर की आइडेंटिटी दिखाता है। ऐसे में आप अगर बार-बार आने वाली कॉल से परेशान हैं और कई बार आपका इंटरनेट भी चला जाता है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि बिना इंटरनेट के भी आप ट्रूकॉलर को एक्सेस कर सकते हैं और कॉलेज के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
डिलीट करें अपना डाटा
अगर आप अपने नंबर की आइडेंटिटी को ट्रूकॉलर के डेटाबेस से हटाना चाहते हैं तो आपको यह पावर भी ऑफर की जाती है आप अपनी जानकारियों को ट्रूकॉलर से हटा सकते हैं। इसके लिए आपको ट्रूकॉलर पर कुछ जरूरी जानकारियां देनी पड़ती है और बस आप अपना डेटाबेस क्लियर कर सकते हैं और ट्रूकॉलर से अपने आप को अनलिस्ट कर सकते हैं।गूगल की नई पॉलिसी के चलते ट्रूकॉलर अपने पॉपुलर कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को बंद करने जा रहा है। कंपनी ने अपने इस फीचर को बंद करने का ऐलान किया है।
थर्ड पार्टी ऐप्स के चलते हो रही धोखाधड़ी को देखते हुए ळववहसम जल्द ही अपनी नई पॉलिसी लागू करने जा रहा है. इसके तहत थर्ड-पार्टी फोन कॉल रिकॉर्ड करने वाली ऐप्स पर शिकंजा कसने वाला है. नई पॉलिसी गूगल की तरफ से 11 मई को लागू कर दी जाएगी।
ज्तनमबंससमत ने जानकारी देते हुए बताया कि, वो अब यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर कॉल रिकॉर्ड करने का ऑप्शन नहीं देगा। ऐसे में कंपनी का कहना है कि है कि उन्होंने ये कदम ळववहसम क्मअमसवचमत च्तवहतंउ की अपडेटिड पॉलिसी के चलते उठाया है। कंपनी ने इस बात की भी तसल्ली दी है कि वो उन यूजर्स को प्रभावित नहीं करेगा, जिनके डिवाइस में इन-बिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग फीचर मौजूद है। ओप्पो, वीवो, सैमसंग, शाओमी और वनप्लस जैसी स्मार्टफोन्स कंपनियां यूजर्स को पहले से फोन में इन-बिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर देती है।. ऐसे में इन स्मार्टफोन्स यूजर्स के फोन में अगर कॉल रिकॉर्डिंग फीचर उपलब्ध है, तो उसे किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अगर आपके फोन में ये फीचर मौजूद नहीं है, तो आप कॉल रिकॉर्ड करने में असक्षम रहेंगे.
क्या है नई पॉलिसी?
11 मई से नई पॉलिसी लागू होने वाली है. इस नई पॉलिसी के तहत कॉल रिकॉर्ड करने वाले तमाम थर्ड-पार्टी । ऐप्स पर रोक लगाई जाएगी. 11 मई के बाद से गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप्स को कॉल रिकॉर्डिंग के लिए एक्सेसिबिलिटी ।ऐप्स का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं मिलेगी. गूगल ने यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी का हवाला देते हुए कॉल रिकॉर्डिंग करने वाली ऐप्स पर रोक लगाने का फैसला लिया है. इसी के चलते कॉल रिकॉर्डिंग सेवा देने वाली ऐप की भी यह सर्विस बंद हो जाएगी.
पहले कॉल रिकॉर्डिंग पर लग चुकी है लगाम
बता दें, ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स बैन कर दी गई हों. इससे पहले भी एंड्रॉइड 10 के साथ गूगल ने कॉल रिकॉर्डिंग को बाय-डिफॉल्ट ब्लॉक कर दिया था. हालांकि, एंड्रॉइड 10 के बाद वाले नए वर्जन में फिर से कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को लेकर आया गया. एंड्रॉइड के अलावा, एप्पल फोन में कॉल रिकॉर्डिंग फीचर मिलता ही नहीं है. ऐप में नई विशेषताएं आज की पीढ़ी के लिए एक रोमांचक एडिशन हैं क्योंकि वे न केवल कार्यात्मक उपकरण हैं, बल्कि हमारी तेज-तर्रार दुनिया में समय बचाने वाली भी है.
इंडिया के मुख्य उत्पाद अधिकारी और प्रबंध निदेशक ऋषि झुनझुनवाला ने एक बयान में कहा, ‘ये सुविधाएं सभी के लिए संचार को सुरक्षित और अधिक कुशल बनाने के लिए हमें हमारे मिशन के करीब ले जाती हैं. एक शक्तिशाली संचार केंद्र के रूप में विकसित हुआ है और जो लोग ऐप का पूर्ण रूप से उपयोग करना चाहते हैं, उनके लिए ये सुविधाएं अत्यधिक मूल्य जोड़ देंगी. विशेषताएं मजेदार और उपयोग में आसान हैं और हमारे दैनिक संदेश में हमारे सामने आने वाली कई समस्याओं को हल कर सकती हैं.’
तत्काल संदेश सुविधा आपको कस्टम अधिसूचना के साथ महत्वपूर्ण या समय के प्रति संवेदनशील संदेशों के लिए रिसीवर का ध्यान आकर्षित करने की अनुमति देती है। तत्काल संदेश प्राप्तकर्ता की स्क्रीन पर उच्च श्यता के साथ पॉप अप होगा, भले ही कोई अन्य ऐप खुला हो और जब तक प्राप्तकर्ता इसे पढ़ नहीं लेता तब तक गायब नहीं होगा.
एक सेट डिफॉल्ट लॉन्च स्क्रीन के साथ ट्रकॉलर उपयोगकर्ता अब ऐप के पहली बार लॉन्च होने पर उसकी डिफॉल्ट उपस्थिति का चयन करने में सक्षम होंगे. कॉल या संदेश टैब पर एक साधारण लॉन्ग-प्रेस के साथ, इसे डिफॉल्टश्य के रूप में सेट किया जा सकता है. अगली बार जब ऐप खोला जाएगा, तो यह डिफॉल्ट रूप से खुल जाएगा.
नए अपडेट के साथ, आप प्राप्तकर्ता द्वारा देखे जाने के बाद भी चैट संदेश में बदलाव कर सकते हैं। आप चैट संदेशों को भेजने के बाद किसी भी समय संपादित कर सकते हैं और यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि संपादन एसएमएस के लिए नहीं, केवल ट्रकॉलर चैट के लिए उपलब्ध है. अब, आप स्मार्ट कार्ड को एक इमेज के रूप में साझा कर सकते हैं ताकि जानकारी आसानी से कोई भी पढ़ सके, चाहे वे ट्रकॉलर का उपयोग करें या नहीं.
Comments are closed.