Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

1 जून से लागू होंगे ये 5 बड़े बदलाव, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

122

1 जून 2022 से देश में कई नियम बदल रहे है जिसका आम आदमी की जिंदगी पर सीधा असर पड़ेना वाला है। इन नियमों का असर आपकी जेब पर भी पडेगा। 1 जून से एलपीजी गैस सिलेंडर के भाव बढ़ सकते है। इसके अलावा सोने की हॉलमार्किंग का दूसरा चरण भी शुरु होगा जिसमें कई जिलों में ये काम शुरु होगा।1 जून से एक्सिस बैंक ने बचत खातों से जुड़े नियमों में भी बदलाव करने जा रहा है. तो आइए जानते है कि 1 जून से क्या कुछ बदलने वाला है। 1 जून से भी ऐसे ही पांच बड़े बदलाव होने वाले हैं. इसमें गोल्ड हॉलमार्किंग, एसबीआई होम लोन, एक्सिस बैंक सेविंग्स अकाउंट के नियम, मोटर इंश्योरेंस का प्रीमियम और एलपीजी गैस सिलिंडर के संभावित दाम शामिल हैं. हम इन सभी बिंदुओं पर आगे एक-एक कर विस्तृत जानकारी देंगे.

1 जून 2022 से गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ सकती है. हर महीने की पहली तारीख को कीमतें तय होती है. ऐसे में इस बार कीमतें बढ़ने की संभावना बताई जा रही है.
गाड़ियों का इंश्योरेंस महंगा होगा
1 जून से मोटर इंश्योरेंस की प्रीमियम राशि में भी बढ़ोतरी होगी. इस बारे में सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से हाल ही में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया था। इस नोटिफिकेशन के हिसाब से हजार सीसी वाली कारों के इंश्योरेंस की प्रीमियम राशि 2,094 रुपए होगा. 1500 की कारों का प्रीमियम जो पहले 3221 रुपए था। उसे भी बढ़ाकर 3,416 रुपए कर दिया गया है.
होमलोन में ब्याज बढ़ेगा
1 जून के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से होम लोन लेने के बारे में सोच रहे है तो आपकी जेब पर भार पड़ने वाला है. एक जून से होमलोन महंगा हो जाएगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट बढ़ाने का फैसला लिया था। जिसके बाद बाकी बैंक भी ब्याज दरें बढ़ा रहे है। एसबीआई अब अपने होम लोन एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट यानि को 40 प्वाइंट बढ़ा रहा है. अब 7.05 प्रतिशत हो जाएगा जबकि दर भी 6.65 प्रतिशत हो जाएगा.
32 जिलों में गोल्ड होलमार्किंग
1 जून 2022 से सोने में गोल्ड होलमार्किंग का दूसरा चरण शुरु होगा। देश के 256 जिलों में ये काम हो रहा था। 1 जून से 32 जिलों में और शुरु हो जाएगा। जिसके बाद देश में गोल्ड होलमार्किंग का काम 288 जिलों में होने लगेगा। इन 288 जिलों में अब 14, 18, 20, 22, 23, 24 कैरेट सोने के गहने बेचने के लिए होलमार्किंग जरुरी होगी।
.बता दें कि नए महीने के साथ कुछ न कुछ वित्तीय बदलाव भी होते हैं. इसमें एलपीजी गैस सिलिंडर के दाम, बैंक की बचत व एफडी खातों पर ब्याज दरों में बदलाव शामिल हो सकते हैं
एक्सिस बैंक बचत खाता
एक्सिस बैंक ने बचत खातों की सर्विस पर चार्ज बढ़ा दिया है. यह भी 1 जून से ही लागू होगा. इसमें बचत खातों की देखरेख के लिए ली जाने वाली सर्विस फीस भी शामिल है. इसके साथ ही अतिरिक्त चेक बुक पर भी चार्ज लिया जाएगा.

गैस सिलिंडर के दाम
हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलिंडर की कीमतें तय होती हैं. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतों में तेजी को देखते हुए घरेलू बाजार में भी इसके ऊपर जाने का अंदेशा है. हाल ही में घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 3.50 रुपये की वृद्धि की गई थी.अधिकतर लोगों को सोने की शुद्धता का पता नहीं होता है, जिसका फायदा उठाकर ज्वैलर्स ग्राहकों को बिना हॉलमार्क वाला सोना या अशुद्ध सोना थमा देते हैं, जो कुछ दिनों बाद खराब होने लगता है. वहीं, जब आप उस सोने को वापस करने या बदलने जाते हैं, तो आपको उसका दाम बहुत कम मिलता है. आपको बता दें, कि इन सभी समस्याओं को खत्म करने के लिए सरकार ने हॉलमार्किंग का एक नया नियम बनाया है, जो 2 दिन बाद यानी 1 जून 2022 से लागू हो जाएगा.
गोल्ड हॉलमार्किंग अनिवार्यता के दूसरे चरण की शुरुआत इस साल 1 जून से हो रही है. जिसके तहत, 1 जून 2022 से जौहरी केवल हॉलमार्क वाले सोने के आभूषण ही बेच सकते हैं, चाहे उनकी शुद्धता कुछ भी हो. इसका मतलब यह होगा, कि सोने के आभूषणों की प्रत्येक वस्तु, चाहे वह कितनी भी कैरेट की हो, उस पर अनिवार्य रूप से हॉलमार्क होना चाहिए.

भारतीय मानक ब्यूरो ने यह घोषणा 4 अप्रैल 2022 को एक अधिसूचना के माध्यम से की है. आपको बता दें, कि अब तक 6 शुद्धता श्रेणियों, 14 कैरेट, 18 कैरेट, 20 कैरेट, 22 कैरेट, 23 कैरेट और 24 कैरेट के लिए सोने की हॉलमार्किंग की अनुमति थी. इस प्रकार अन्य शुद्धता, यानी 21 कैरेट या 19 कैरेट के सोने के आभूषणों को बेचने से पहले हॉलमार्क करना अनिवार्य नहीं था. हालांकि, यह नियम अब 1 जून से बदल जाएगा और अब ज्वैलर्स बगैर हॉलमार्क वाला किसी भी कैरेट का सोना नहीं बेच सकेंगे.हॉलमार्क वाला सोना प्रमाणित सोना होता है, जो गुणवत्ता जांच की प्रक्रिया से गुजरता है, जिसे हॉलमार्किंग ) कहा जाता है. भारत सरकार के तहत, बीआईएस सोने की शुद्धता और सुंदरता को प्रमाणित करने के लिए हॉलमार्किंग की इस प्रक्रिया का इस्तेमाल करती है.
वहीं, सोने की हॉलमार्किंग ग्राहक के लिए विश्वास को बढ़ाती है, क्योंकि यह सुनिश्चित करता है, कि जो सोना वह खरीद रहे हैं वह उतना ही शुद्ध है, जैसा कि हॉलमार्क में बताया गया है. अब इस नए नियम के बाद नकली सोना बेचने वालों की खैर नहीं होगी. वहीं, हॉलमार्क के बगैर सोना बेचने वालों पर सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी.इस टोल टैक्स पर होगी वसूली

केंद्र सरकार द्वारा लखनऊ से गाजीपुर जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भी पहले दिन से टोल टैक्स वसूल किया जाएगा. यह 340 किमी लंबा एक्सप्रेसवे है। अब से इस एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वालों को ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा। यानी उनका सफर महंगा हो जाएगा। टोल टैक्स संग्रह की दर 2.45 रुपये प्रति किलोमीटर हो सकती है।
इसके अलावा अगर आप आईपीओ में निवेश करते हैं तो आपके लिए एक अहम खबर है। आपको बता दें कि अगर खुदरा निवेशक यूपीआई के जरिए आईपीओ में काफी पैसा लगाते हैं तो एक मई से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। आपको बता दें कि अब तक खुदरा निवेशक यूपीआई के जरिए आईपीओ में 2 लाख रुपये का निवेश कर सकते थे, लेकिन 1 मई से इसकी सीमा बढ़ाकर 5 लाख करने का फैसला किया गया है।

चेक से पेमेंट का बदल जाएगा तरीका

1 जून से बैंक ऑफ बड़ौदा चेक पेमेंट के तरीके में बदलाव करने वाला है. बैंक यह कदम अपने ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए कर रहा है। इसके मुताबिक बैंक ग्राहकों के लिए पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन अनिवार्य किया है. बैंक अधिकारियों के मुताबिक पॉजिटिव पे सिस्टम एक प्रकार से फ्रॉड पकड़ने वाला टूल है. पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत चेक की डिटेल्स को तभी रिकन्फर्म करना होगा, जब वे 2 लाख रुपये या इससे ज्यादा के बैंक चेक जारी करेंगे. यह नियम 1 जून 2021 से लागू होगा. ग्राहकों को किसी भी चेक को जारी करने के दौरान बैंक की पूरी जानकारी देनी होगी जिसे बाद में बैंक क्रॉस-चेक भी करेगा. अगर इसमें कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो बैंककर्मी उस चेक का भुगतान नहीं करेगा. जून में बदल जाएंगे आईएफसी कोड
जून में कुछ बैंक अपने आईएफएससी कोड भी बदलने जा रहे हैं। बैंक ने पहले ही अपने ग्राहकों को इसकी जानकारी दे दी है। केनरा बैंक की वेबसाइट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक, 1 जुलाई से बैंक का कोड बदल जाएगा. सिंडीकेट बैंक के ग्राहकों को नया कोड 30 जून तक अपडेट करने की सलाह दी गई है. नया कोड मालूम करने के लिए पहले केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, जहां इस संबंध में जानकारी दी गई है. बता दें कि कैनरा बैंक में सिंडीकेट बैंक का विलय किया जा चुका है.।
जीमेल से जुड़े नियमों में बदलाव
सबसे बड़ा बदलाव 1 जून से गूगल करने जा रहा है. अब आप 1 जून से गूगल पर अनलिमिटेड फोटोज अपलोड नहीं कर सकेंगे. गूगल के मुताबिक 15 का स्पेस हर जीमेल यूजर्स को दिया जाएगा. इस स्पेस में जीमेल के ईमेल्स भी शामिल हैं और साथ ही आपके फोटोज. इसमें गूगल ड्राइव भी शामिल है जहां आप बैकअप लेते हैं. अगर 15 से ज्यादा स्पेस यूज करना है तो इसके लिए पैसे देने होंगे.लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर में परिवर्तन
सुकन्या समृद्धि जैसी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में भी इसी महीने बदलाव किया जाना है। सरकार द्वारा हर तीन महीने में छोटी बचत योजनाओं की नई ब्याज दरें लागू की जाती हैं। कई बार ऐसा होता है कि पुरानी ब्याज दरों को संशोधित किया जाता है। वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही की समाप्ति पर 31 मार्च को नई ब्याज दरें जारी की गईं, जिन्हें 24 घंटे के भीतर वापस ले लिया गया और पुरानी दरें यथावत रहीं। अब 30 जून को फिर से नई ब्याज दरें लागू होंगी।15 जून से लागू होंगे।

अगर आप इनकम टैक्स ई-फाइलिंग की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। आयकर विभाग ने कहा है कि 1 जून 2021 से 6 जून 2021 तक आयकर विभाग की ई-फाइलिंग सेवा काम नहीं करेगी। आपको बता दें कि आयकर विभाग करदाताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक नया आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल शुरू करने जा रहा है। यह पोर्टल पिछली वेबसाइट से बिल्कुल अलग होगा। इसमें कई नए फीचर्स मिलने वाले हैं, जो पहले नहीं थे। यह नया पोर्टल 7 जून को लॉन्च किया जाएगा, जिसका इंटरफेस बिल्कुल नया होगा। नए पोर्टल पर स्थानांतरण (माइग्रेशन) का कार्य पूरा हो चुका है और यह 7 जून से चालू हो जाएगा।
दो बैंकों के अकाउंट होल्डर को मिलेगी नई चेकबुक
आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में मिला दिया गया है। ऐसे में 1 जुलाई से दोनों बैंकों के उपयोगकर्ताओं को सुरक्षा सुविधाओं के साथ नई चेक बुक प्राप्त करने के लिए कहा है। उनकी मौजूदा चेक बुक अमान्य हो जाएगी। आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक को 1 अप्रैल, 2020 को यूनियन बैंक में मिला दिया गया था।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading