मचा हाहाकार सेंसेक्स 1000 अंक गिरा, 13 लाख करोड़ डूबे, महीनों की कमाई एक दिन में ही साफ!
Stock Market Crash Today:
मचा हाहाकार सेंसेक्स 1000 अंक गिरा, 13 लाख करोड़ डूबे, महीनों की कमाई एक दिन में ही साफ!
निफ्टी के मिडकैप इंडेक्स में 1730 अंक या 3.61 फीसदी की गिरावट देखी गई. साथ ही निफ्टी के स्मॉलकैप इंडेक्स में 676 अंक या 4.50 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा था.
मुंबई: शेयर बाजार (Stock Market) में आज भारी गिरावट आई है. खुलते ही शेयर बाजार तेजी से ढहने (Stock Market Crash) लगा. Sensex में आज 1000 अंकों की गिरावट आई तो वहीं निफ्टी 350 अंक तक टूट गया. दोपहर 2.30 बजे Sensex 1,046 अंक या 1.42% टूटकर 72,621 स्तर पर कारोबार कर रहा था तो वहीं Nifty 1.74% या 388 अंक गिरकर 21,947 पर कारोबार कर रहा था.
Nifty के मिडकैप इंडेक्स में 1730 अंक या 3.61 फीसदी की गिरावट देखी गई. साथ ही निफ्टी के स्मॉलकैप इंडेक्स 676 अंक या 4.50 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 1824 और मिडकैप इंडेक्स 1382 अंक गिरकर कारोबार कर रहा था. इस भयंकर गिरावट के कारण मार्केट का सेंटीमेंट बदल गया और दिग्गज कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त ब्रिकी हुई.
क्यों धराशाई हुआ मार्केट?
बीते दिनों SEBI चीफ ने मिडकैप और स्मॉल कैप स्टॉक को लेकर चिंता जताई थी. उन्होंने कहा था कि सेबी इनपर पैनी नजर रख रही है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में हेराफेरी के संकेत मिले हैं. इतना ही नहीं एसएमआई आईपीओ में भी गड़बड़ी के संकेत हैं. सेबी चीफ ने निवेशकों को इससे सतर्क रहने को कहा है. सेबी के इस बयान के बाद बाजार का सेंटीमेंट बदला, जिसका असर ये हुआ कि आज बाजार में भारी ब्रिकी हुई. स्मॉल कैप और मिडकैप इंडेक्स के साथ बाकी के इंडेक्स में भी भारी गिरावट आई है.
Comments are closed.