शादी के सीजन में सोने की कीमतों में आया उछाल, यहां चेक करें बिहार के ताजा रेट
शादी के सीजन में सोने की कीमतों में आया उछाल, यहां चेक करें बिहार के ताजा रेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान पर बजट के बाद आयोजित हुई वेबिनार में शिरकत की। प्रधानमंत्री मोदी इस वेबिनार से वर्चुअल तरीके से जुड़े। इस दौरान उन्होंने कहा कि बजट के प्रावधानों को जल्द से जल्द लागू करने और उस पर लोगों के विचार जानने के लिए हमारी सरकार ने बजट के बाद इस तरह की वेबिनार का आयोजन शुरू किया है। आज का ये वेबिनार भारत के करोड़ों लोगों के हुनर और कौशल को समर्पित है।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बीते कुछ सालों में हमने स्किल इंडिया मिशन और कौशल विकास केंद्रों के जरिए करोड़ो युवाओं के स्किल्स में सुधार किया है और उन्हें रोजगार के अवसर मुहैया कराए हैं। आजादी के बाद हमारे कारीगरों को सरकार से जिस मदद की आवश्यकता थी, वो उन्हें नहीं मिल पाई। यही वजह रही कि आज कई लोग अपना पुश्तैनी और पारंपरिक व्यवसाय छोड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम इस वर्ग को ऐसे ही अपने हाल पर नहीं छोड़ सकते।
Comments are closed.