Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

छात्रों की शिक्षा और संसाधन में नहीं हो कोई समझौता: योसिहिको सुजुकी

21

छात्रों की शिक्षा और संसाधन में नहीं हो कोई समझौता: योसिहिको सुजुकी

जोड़ी स्कूल में सुविधाएं कों एएफएमआई आटोमोटिव ने बढ़ाए कदम

अभिभावक अपने बच्चों को यथा समर्थ उच्चतर शिक्षा अवश्य दिलाएं

एफआईआर मोटिव के द्वारा सीएसआर के तहत सुविधाएं उपलब्ध होंगी

फतह सिंह उजाला
पटौदी । 
  शिक्षा वह गहना है जिसे कि कोई भी व्यक्ति ने तो लूट सकता है और ना ही छीन सकता है । छात्रों की शिक्षा और संसाधन में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए । छात्र किसी भी समाज और राष्ट्र के भविष्य का निर्माता ही होते हैं । यह बात छात्र के व्यक्तिगत विवेक और बुद्धि पर भी निर्भर करती है कि वह जिस भी कक्षा में या जिस भी अध्यापक के मार्गदर्शन में पढ़ाई करता है , उसको कितना अधिक अपने जीवन में आत्मसात कर सफलता के पायदान निरंतर बढ़ सकता है । यह बात पटौदी क्षेत्र के गांव जोड़ी हाई स्कूल में एफआईआर मोटिव केसीएसआर कार्यक्रम के तहत यहां करवाए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों के लिए भूमि पूजन के उपरांत एक सादा समारोह में कंपनी के निदेशक योसिहिको सुजुकी ने संबोधित करते हुए कही ।

इससे पहले स्कूल परिसर में पहुंचने पर एफएम ऑटोमेटिक की तरफ से निदेशक श्री योसिहिको सुजुकी, संजय लखेर,ा एजीएम ,ऋषि पाल, सचिन, ंप्रिया , मालानी कंपनी सेक्रेट्री हैंड इन हैंड इंडिया की तरफ से प्रशांत कुमार पांडे , सीनियर मैनेजर अरशद, प्रोजेक्ट मैनेजर हेमंत कुमार, प्रोजेक्ट इंजीनियर का मेजबान स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा पारंपरिक तरीके से अभिनंदन किया गया । इस मौके पर संक्षिप्त और साधारण समारोह में एफएमआई आटोमेटिक सीएसआर के योसिहिको सुजुकी ने कहा शिक्षा वास्तव में वह धन है , जिसे जीवन में जितना अधिक खर्च किया जाएगा यह उतना ही अधिक बढ़ती चली जाएगी । उन्होंने सभी छात्र छात्राओं का आह्वान किया की स्कूल में जो कुछ भी अध्यापकों के द्वारा पढ़ाया जाता है, उसे पूरे मन और विवेक के साथ आत्मसात करना चाहिए । कोई भी अध्यापक यह नहीं चाहता कि उसके द्वारा पढ़ाया जा रहा छात्र किसी भी कारण से किसी भी विषय में पीछे रहे या फिर परीक्षा परिणाम नकारात्मक रहे । उन्होंने कहा जिस भी विषय में जिस छात्र को किसी भी प्रकार की परेशानी हो उस विषय के अध्यापक से बिना झिझक के अपनी जिज्ञासा शांत करने सहित और सवालों के जवाब भी प्राप्त करने चाहिए ।

गांव जोड़ी के गवर्नमेंट हाई स्कूल परिसर में एनजीओ के द्वारा स्कूल प्रबंधन और स्कूल मुख्य अध्यापिका के अनुरोध पर मेजबान स्कूल के मुख्य गेट को फिर से बनाने का आश्वासन दिया गया । इसी मौके पर स्कूल परिसर की चारदीवारी , स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए अलग से शौचालय , शुद्ध पेयजल के लिए आर ओ , स्कूल के मुख्य गेट से लेकर स्कूल परिसर तक टाइलों का रास्ता बनाने के छात्रों की सुविधा के लिए, यहां लाइब्रेरी का जीर्णाेद्धार करवाते हुए छात्रों के पठन-पाठन के लिए बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने का भी भरोसा दिलाया गया। इस मौके पर मेजबान स्कूल की मुख्य अध्यापिका श्रीमती वीणा ,सरपंच योगेंद्र यादव, लीलाराम ,राममेहर ,प्रवीण यादव, श्रीमती अरावली, श्रीमती अनुराधा, कैप्टन रामफल , पूर्व सरपंच राजेंद्र, पूर्व सरपंच देवा, गुलाब सिंह ,सतवीर सिंह , हरिओम, रघुवीर सिंह , रोहतास व अन्य ग्रामीणों के द्वारा एनजीओ और एनजीओ पदाधिकारियों के द्वारा छात्र हित में स्कूल में करवाए जाने वाले कार्यों के लिए सभी छात्र वर्ग सहित गांव की तरफ से आभार व्यक्त किया और उम्मीद जाहिर की कि भविष्य में भी छात्र हित में इसी प्रकार का सहयोग प्राप्त होता रहेगा।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading