जयपुर: कच्चा तेल तेज, पेट्रोल-डीजल के दामों में फिलहाल बदलाव नहीं..!!
जयपुर: कच्चा तेल 80 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ है। क्रूड के दामों में तेजी के बीच तेल कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। पिछले एक साल से पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई उतार—चढ़ाव नहीं देखा गया है। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव 21, मई 2022 को किया गया था। तब केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। जयपुर में अभी पेट्रोल के दाम 108.48 और डीजल के दाम 93.72 रुपए प्रति लीटर हैं।
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम…:
दिल्ली: पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल 102.86 और डीजल 94.46 रुपए प्रति लीटर
*पिछले साल सितंबर के बाद पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार ज्यादा तेज हुआ था
Comments are closed.