चोरी के आरोपी को जेल भेजा
अबोहर, 15 दिसंबर (शर्मा/सोनू): नगर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह, एएसआई लालचंद व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी के चौथे आरोपी जोनी पुत्र अशोक कुमार वासी आर्य नगरी गली नं. 2 को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी अनुसार नगर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह, एएसआई लालचंद व अन्य पुलिस पार्टी ने गली नं. 9 मेन बाजार में प्रवीण चप्पल स्टोर पर चोरी करने व चौकीदार को घायल करने वाले चौथे आरोपी जोनी पुत्र अशोक कुमार वासी आर्य नगरी गली नं. 2 को काबू करने में सफलता हासिल की थी। पुलिस ने प्रवीण चावला के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 259, 10.11.22 भांदस की धारा 380, 457, 379बी, 458 व अन्य धाराओं में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
Related Posts
Comments are closed.