होला मोहल्ला में झगड़े में युवक की हत्या, कनाडा का था स्थायी निवासी, आरोपी की पहचान हुई
होला मोहल्ला में झगड़े में युवक की हत्या, कनाडा का था स्थायी निवासी, आरोपी की पहचान हुई
पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला की पहली रात एक निहंग के बाणा पहने व्यक्ति का कत्ल कर दिया गया। श्री कीरतपुर साहिब से श्री आनंदपुर साहिब की तरफ आने पर गेट के पास रात को कुछ निहंग सिंह उन गाड़ियों को रोक रहे थे जो हुड़दंग मचा रहे थे। साथ ही बिना साइलेंसर बाइक पर बड़े स्पीकर लगाकर होला मोहल्ले पर जा रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर को रोकने पर उसमें सवार नौजवानों से झगड़ा हो गया।
इस झगड़े में करीब 24 साल के नौजवान प्रदीप सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र हरबंस सिंह की मौत हो गई। मौके पर एसएचओ श्री आनंदपुर साहिब सिमरनजीत सिंह पहुंचे। डीएसपी अजय सिंह ने बताया कि नौजवान कनाडा का स्थायी निवासी (पीआर) था और होला मोहल्ला में निहंग बाणे में आया था। प्रदीप सिंह उर्फ प्रिंस गुरदासपुर के गांव गाजीकोट का रहने वाला था। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने कथित कत्ल करने वाले की पहचान निरंजन सिंह निवासी नूरपुरबेदी के रूप में बताई है। एसएसपी विवेकशील सोनी ने बताया कि कथित आरोपी की जीप भी पुलिस ने बरामद कर ली है और आरोपी पीजीआई चंडीगढ़ में इलाजरत है, जहां पर पुलिस गार्द तैनात कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।
Comments are closed.