बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गुरुग्राम के भौंडसी गांव के युवा ने अपने देश का खूब नाम रौशन किया
एशिया सिल्वर टाइटल प्रतियोगिता जिसका आयोजन विश्व बॉक्सिंग कॉउंसिल द्वारा बैंकॉक थाईलैंड किया गया था भौंडसी के मनीष राघव ने इस प्रतियोगिता में आने प्रतिद्वंद्वी एगेरीन कोनुक तुर्की को कड़ी टक्कर देते हुए इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करके अपने देश व अपने गांव का नाम ऊंचा किया मनीष की बॉक्सिंग में बचपन से ही रुचि थी
मनीष ने बॉक्सिंग की शुरुआत गांव में ही एक छोटी सी अकादमी में 2014 से की एक ही महीने के बाद अकादमी के गांव से शिफ्ट हो जाने के बाद भी मनीष ने हार नही मानी और अपनी प्रैक्टिस लगातार जारी रखी और फिर 2016 में जिला प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता और जीत जारी रखते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया मनीष के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उनका चयन स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया भिवानी में हो गया इसी क्रम में मनीष राघव ने अपनी जीत को जारी रखते हुए 6 महीने में ही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में मनीष ने अच्छी रैंकिंग हासिल की जिसकी बदौलत मनीष का चयन विश्व स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ और अपनी योग्यता के बल पर एशिया सिल्वर टाइटल थाईलैंड में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने देश का परचम लहराया
Comments are closed.