धर्मशाला में विश्व का सबसे सुंदर स्टेडियम, यहां खेलना रोमांचक : जॉनी बेयरेस्टो
धर्मशाला में विश्व का सबसे सुंदर स्टेडियम, यहां खेलना रोमांचक : जॉनी बेयरेस्टो
🟡100वां टेस्ट खेलने जा रहे इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो ने धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बचपन से क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तो इसके बारे में देखते थे। 34 वर्ष के बेयरस्टो 100 टेस्ट खेलने वाले इंग्लैंड के 17वें क्रिकेटर बन जाएंगे जो भारत के खिलाफ यहां होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल करेंगे। बेयरेस्टो ने कहा कि एक सौ मैच टेस्ट में खेलना बचपन से ही सपना रहा है, बचपन से ही क्रिकेट खेलते हुए कड़े अभ्यास से सफलता मिल पाई। धर्मशाला की फील्ड व आउटफील्ड वल्र्डकप के बाद बेहतरीन लग रही है, इसमें कुछ समय में कमाल का बदलाव देखने को मिल रहा है। विश्व के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में से यह एक मैदान है, यहां से धौलाधार में बर्फबारी का खूबसूरत नजारा नजर आता है। यंहा पर खेलना हमेशा अच्छा लगता है, यंहा का वातावरण भी हमारे लिए व क्रिकेट के लिए बेहतर है। जोनी ने कहा कि उनकी इंग्लैंड की टीम अच्छे कंबिनेशन के साथ मैदान में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि अपनी बेस्ट मैच व सीरीज के बारे में बताना मुशिकल है, लेकिन साऊथ अफ्रीका के साथ हुई सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन याद है, इसके अलावा भी बहुत से मैच है जो बेहतरीन टेस्ट मैच रहे हैं। जॉनी बेयरेस्टो ने कहा कि धर्मशाला में परिवार व मित्रों के साथ आना और घूमना भी बेहतरीन रहेगा
Comments are closed.