दुनिया का सबसे बड़ा चाकू रामपुर में है
दुनिया का सबसे बड़ा चाकू रामपुर में है
पीतल और स्टील का यह चाकू रखने के लिए बनाया गया है विशेष चौक जल्दी दर्ज होगा “गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स” में
उत्तर प्रदेश के रामपुर में दुनिया का सबसे बड़ा चाकू है। अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो आपको रामपुर जाना होगा। इस चाकू को रखने के लिए एक चौराहा भी बनाया गया है, जिसका अभी अभी लोकार्पण किया गया है । इस चाकू को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में जल्दी ही ‘सबसे बड़े चाकू’ का सर्टिफिकेट मिल जाएगा। इस सबसे बड़े चाकू की कीमत 52 लाख रुपए है और ये चाकू 6.10 मीटर लंबा है। इसे पीतल और स्टील से बनाया गया है।इस चाकू की खासियत ये भी है कि इसमें कभी जंग नहीं लग सकती है और ना ही ये धूप में खराब होगा। बता दें कि कभी रामपुर अपने चाकुओं के लिए मशहूर था। यहां चाकू बनाने की कला लगभग 100 साल पुरानी है। रामपुरी चाकू की खासियत ये है कि ये बटन से खुलते और बंद होते हैं और इन पर सुंदर नक्काशी होती है▪️
Comments are closed.