लखनऊ LIU में तैनात महिला सिपाही ने फूट-फूटकर रोते कहा- ACP और इंस्पेक्टर परेशान कर रहे, मेरी पीछे पड़ गए हैं, सुसाइड कर लूंगी
लखनऊ LIU में तैनात महिला सिपाही ने फूट-फूटकर रोते कहा- ACP और इंस्पेक्टर परेशान कर रहे, मेरी पीछे पड़ गए हैं, सुसाइड कर लूंगी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोकल इंटेलीजेंस यूनिट की महिला सिपाही का फूट-फूटकर रोने का वीडियो सामने आया है। महिला सिपाही का कहना है कि LIU ACP अवधेश चौधरी और इंस्पेक्टर जावेद अख्तर परेशान कर रहे हैं। पीड़िता ने अपना वीडियो प्रार्थना पत्र के साथ कमिश्नर ऑफिस भेजा है। पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ADCP सेंट्रल मनीषा सिंह को मामले की जांच का आदेश दिया है।
पीड़िता ने आपबीती सुनाते कहा बहुत परेशान होकर वीडियो भेज रही हूं, वीडियो में महिला सिपाही ने कह रही है, कमिश्नर सर, मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से डिस्टर्ब किया जा रहा है। मैं बहुत ज्यादा परेशान हो गई हूं। मैं अपनी बातें किससे कहूं। सीओ सर से कहने जाती हूं वह डांटकर भगा देते हैं। वह मेरी बात नहीं सुन रहे हैं। कुछ कर्मचारी मेरे पीछे पड़ गए हैं। मुझे परेशान कर रहे हैं। हमेशा उल्टी-सीधी बातें करते हैं। गंदे-गंदे ताने मारते हैं। बहुत परेशान होकर यह वीडियो भेज रही हूं। मैं सिपाही हूं। यहां पर कोई सुनवाई नहीं होती है।
महिला सिपाही ने बताया, मैंने आपके यहां पेश होने की कोशिश की थी, लेकिन मुझे पेश नहीं होने दिया गया। मैं फील्ड में काम करती थी, लेकिन मुझे ऑफिस में बैठा दिया गया है। यहां पर मुझे कोई काम नहीं दिया जा रहा है। सजा के तौर पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बैठाया जाता है। महिला सिपाही ने बताया, मेरे बच्चे की तबीयत खराब थी, उसे कुत्ते ने काट लिया था। मैं छुट्टी मांगने गई तो सीओ सर ने एप्लिकेशन फेंक दी। उन्होंने कहा कि छुट्टी नहीं दूंगा जो करना है, कर लो। मुझे इतना परेशान किया जा रहा है कि मैं सुसाइड कर लूंगी। यहां पर कर्मचारियों की कोई सुनवाई नहीं है।
Comments are closed.