महिला ने कॉल कर कहा- पति पीटा रहा है बचा लो, शिकायत पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को घरवालों ने धुना
महिला ने कॉल कर कहा- पति पीटा रहा है बचा लो, शिकायत पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को घरवालों ने धुना
दिल्ली के सदर बाजार इलाके में कॉल पर गए दो पुलिसकर्मियों को घर में बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने मोबाइल भी छीन लिए। इसी बीच किसी ने थाने में खबर दी तो अन्य स्टाफ ने दोनों को मुक्त कराया। दोनों को बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने लूटपाट, मारपीट, सरकारी काम में बाधा, ड्यूटी के दौरान हमला करने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान बुरहान, भाई अखलाक, भाभी आयशा और मां हसीना बानो (60) के रूप में हुई है। दो आरोपी अशफाक और आफाक फरार हैं। दोनों ही सदर बाजार थाने के घोषित बदमाश हैं। आफाक फिलहाल पैरोल पर है।
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि रविवार देर रात को सोफिया (27) सदर बाजार थाने पहुंची। पीड़िता ने बताया कि पति अशफाक ने मारपीट करने के बाद घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद हवलदार पवन और सिपाही महिपाल सोफिया के घर पहुंचे। दोनों घर में अशफाक, अखलाक, बुरहान, आफाक, आयशा और हसीन बानो से बात करने लगे। इस बीच बुरहान ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया।
आरोपियों ने डंडे, लातों, घूंसों से पुलिसकर्मियों व सोफिया पर हमला कर दिया। पवन ने बताया कि महिलाओं ने भी उनकी पिटाई की। दोनों पुलिसकर्मियों ने थाने को सूचना देने का प्रयास किया तो आरोपियों ने मोबाइल छीन लिया । किसी राहगीर ने पुलिस थाने को खबर दी। इसके बाद थाने से स्टाफ वहां पहुंचा और दोनों को मुक्त कराया।
Comments are closed.