राजस्थान में 15 अप्रैल से फिर बदलेगा मौसम:बीकानेर, जोधपुर संभाग में हो सकती है बारिश; तीसरे सप्ताह में चलेगी हीट वेव
राजस्थान में अप्रैल के पहले सप्ताह में गर्मी से जो राहत मिल रही थी वो अब धीरे-धीरे खत्म होने लगी है। राज्य के कई शहरों में अब दिन का तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है। अगले 2 दिन राजस्थान में अब मौसम शुष्क रहेगा और 15 अप्रैल से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है।
इससे पूर्व बुधवार को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर में टेम्प्रेचर 38 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक फिलहाल इस सप्ताह राजस्थान में हीट वेव चलने की संभावना कम है, लेकिन तीसरे सप्ताह से गर्मी तेज होने के बाद कहीं-कहीं हीट वेव भी चल सकती है।
इस बार मार्च में हुई बारिश में अलवर समेत आस-पास के कई इलाकों में फसल बर्बाद हो गई। अब दोबारा बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। (फाइल फोटो)
इस बार मार्च में हुई बारिश में अलवर समेत
Comments are closed.