सड़कों पर गौवंश को लेकर ज्ञापन, आयोग के वाइस चेयरमैन ने भी डेयरी मालिकों को चेताया
सड़कों पर गौवंश को लेकर ज्ञापन, आयोग के वाइस चेयरमैन ने भी डेयरी मालिकों को चेताया
सड़कों पर गौवंश को खुला छोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे: पूरन यादव
गुरुग्राम, 14 अप्रैल। सड़कों पर खुले घूमते गौवंश को लेकर विश्वहिंदू परिषद, बजरंग दल और गौ रक्षकों ने सोमवार को हरियाणा गौसेवा आयोग के वाइस चेयरमैन पूरन यादव लोहचब से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने वाले सावन टांक, अरुण कृष्ण, सुमित जेलदार, सागर पंडित, हर्ष कोहली, ललित चौहान, निखिल शर्मा, अरमान राघव, नितिन परमार , निशांत कोहली, शिवम्, नवीन, रोहित कोहली, नागेश राघव और सचिन राघव आदि सभी विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने पूरन यादव से ज्ञापन में कहा कि सड़कों पर गौवंश को घूमते देखकर उन्हें बहुत पीड़ा होती है। उन्होंने शहर में सड़कों पर अपने गौवंश व अन्य पशुओं को छोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की।
इस पर हरियाणा गौसेवा आयोग के वाइस चेयरमैन पूरन यादव ने आश्वासन दिया कि इस समस्या को लेकर गौसेवा आयोग भी चिंतित है और सड़कों पर गौवंश न रहे इसको लेकर काम किया जा रहा है। पूरन यादव ने शहर में डेयरी मालिकों और गौपालकों से निवेदन किया है कि कोई भी अपने गौवंश को सड़कों पर ना छोड़े। उन्होंने कहा कि ऐसे डेयरी मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जो गौवंश व अन्य पशुओं को सड़कों पर खुला छोड़ देते हैं। उल्लेखनीय है कि 10 अप्रैल को ट्युलिप चौक पर गाय का एक्सीडेंट हो गया था, जिसको लेकर भी ज्ञापन देने वालों ने रोष जताया। इस पर वाइस चेयरमैन पूरन यादव ने कहा कि सड़कों से गौवंश को हटाने की प्रक्रिया जारी है। सुनिश्चित कर रहे हैं कि आगे इस तरह की दुर्घटना ना हो।