जीवन का सत्य
ब्लेड की धार तेज होती है, लेकिन पेड़ को नही काट सकता।
कुल्हाड़ी मजबूत होती है, लेकिन बाल नहीं काट सकती। वैसे ही हर इंसान अपनी अपनी काबिलियत के अनुसार सर्वश्रेष्ठ होता है।
असली धनवान वह है जिसके पास, अच्छी सोच, मधुर व्यवहार, सुंदर विचार ओर प्रेम होता हैं। हमारा ‘व्यवहार’ कई बार हमारे ‘ज्ञान’ से अधिक ‘अच्छा’ साबित होता है क्योंकि जीवन में जब ‘विषम’ परिस्थितियां आती हैं तब ज्ञान ‘हार’ सकता है। परन्तु ‘प्रेम और व्यवहार’ से हमेशा ‘जीत’ होने की ‘संभावना’ रहती है ।
Comments are closed.