केवल मंत्रियों के आश्वासनों की ही रेल दौड रही
केवल मंत्रियों के आश्वासनों की ही रेल दौड रही
फर्रूखनगर-दिल्ली के बीच सभी रेल चलाने की मांग
रेल मंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
फतह सिंह उजाला
पटौदी। फर्रूखनगर रेलवे स्टेशन- दिल्ली के बीच कोरोना काल 2020 से बंद पडी यात्री रेल गाडियों को चलाने की मांग को लेकर दैनिक रेल यात्री संघ फर्रूखनगर -सुल्तानपुर के संरक्षक राव मानसिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के नाम नायब तहसीलदार चौधरी रणसिंह गौदारा को ज्ञापन सौंपा।
दैनिक यात्री संघ के संस्थापक भीम सिंह सारवान, अध्यक्ष हरभजन सिंह बाजवा, प्रैस प्रवक्ता नरेश शर्मा, समाजसेवी अशोक बंसल, विजय पंडित पातली, सरपंच छाजूराम, प्रहलाद यादव आदि ने बताया कि सरकार द्वारा कोरोना काल में बंद की गई देश की दैनिक रेल गाडियों को सभी जगह पर सुचारु रुप से गति प्रदान कर दी है। जबकि फर्रुखनगर के ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन पर अभी तक केवल मंत्रियों के आश्वासनों की रेल दौड रही है।
जिसके कारण इलाके के दैनिक रेल यात्रियों, किसानों, व्यापारियों, नौकरीपेशा, कॉलेज जाने वाले छात्रों, दुग्ध विक्रेताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि फर्रुखनगर दिल्ली के बीच रेल गाडी चलाने की मांग इलाके के लोग पिछले दो सालों से मांग करते आ रहे है। लेकिन उन्हें विभागीय अधिकारियों व मंत्रियों से केवल पत्रचारों के माध्यम से आश्वासन ही मिल रहे है। जो इलाके के लोगों के साथ सरकार द्वारा भेदभाव किया जा रहा है। जिससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है।
Comments are closed.