खन्ना में चलती बाइक का टायर फटा:हाईवे के साथ नाले में उछलकर गिरने से मौत; नकोदर से माथा टेक कर लौट रहा था
खन्ना में चलती बाइक का टायर फटा:हाईवे के साथ नाले में उछलकर गिरने से मौत; नकोदर से माथा टेक कर लौट रहा था
खन्ना में नेशनल हाईवे पर चलती बाइक का टायर फटने से बाइक रेलिंग से टकराकर मेन लेन से सर्विस लेन पर गिर गई। बाइक सवार युवक उछलकर साथ के नाले में डूब गया और उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान खन्ना के गौशाला रोड पर रहने वाले दीपक के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, खन्ना से 4 दोस्त गुरुवार को अलग-अलग 2 बाइकों पर सवार होकर नकोदर में पीर बाबा मुराद शाह की दरगाह पर माथा टेकने गए थे। शुक्रवार सुबह वे वापस आ रहे थे। गांव दहेड़ू के पास बाइक का टायर फट गया। हादसे के दौरान पीछे बैठा युवक उछलकर सर्विस लेन पर गिर गया। बाइक चला रहा दीपक नाले में गिर गया।
राहगीरों ने नाले से निकाला बाहर
दीपक के दोस्तों ने बताया कि टायर फटने के बाद दीपक जब नाले में गिर गया था तो उसे बचाने की कोशिश की गई। राहगीरों और पुलिस ने पगड़ी से दीपक को बाहर निकालने के प्रयास किए। जब तक दीपक को नाले से निकाल अस्पताल पहुंचाया गया तब तक उसकी मौत हो गई थी।
मां-बाप का इकलौता बेटा था दीपक
दीपक एक गरीब परिवार से संबंधित था। परिवार में इकलौता बेटा था। पढ़ लिखकर अच्छी नौकरी करना चाहता था और गुलजार कॉलेज में BBA कर रहा था।
Comments are closed.