अतीक समेत तीनों दोषियों को उम्रकैद, माफिया साबरमती जेल के लिए रवाना, काफिला बांदा पार
अतीक समेत तीनों दोषियों को उम्रकैद, माफिया साबरमती जेल के लिए रवाना, काफिला बांदा पार
बांदा पहुंचा पुलिस काफिला माफिया अतीक को साबरमती जेल वापस ले जा रहा पुलिस का काफिला बांदा पहंच चुका है। अपहरण के मामले में अतीक को उम्रकैद की सजा हुई है। अतीक का कहना है कि वह इस मामले में हाईकोर्ट का रुख करेगा। चित्रकूट से निकलते वक्त बोला माफिया- मामला फर्जी है…हाईकोर्ट जाएंगे साबरमती वापस जाते समय चित्रकूट में पुलिस लाइन में अतीक अहमद का काफिला रुका तो उसने पत्रकारों से बातचीत की। उसने कहा कि वह और उसका भाई अशरफ दोनों इस अपहरण के मामले में हाईकोर्ट में अपील करेंगे। यह पूरा मामला फर्जी है। यह अपहरण भी फर्जी था और असली अपहरण यह नहीं था। इस फैसले से हम संतुष्ट नहीं हैं और हाईकोर्ट जाकर अपील करेंगे। 10:46 PM, 28-Mar-2023 चित्रकूट सीमा में पहुंचा अतीक का काफिला चित्रकूट सीमा में अतीक का काफिला पहुंच चुका है। फिलहाल चित्रकूट में अतीक के काफिले को रोक दिया गया है। विज्ञापन 08:39 PM, 28-Mar-2023 अतीक को साबरमती जेल के लिए रवाना किया गया अतीक अहमद को नैनी जेल से साबरमती जेल ले जाया जा रहा है। अतीक को साबरमती जेल के लिए रवाना कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, चार घंटा 40 मिनट जेल के बाहर वैन में अतीक मौजूद रहा। 04:23 PM, 28-Mar-2023 अतीक अहमद को पहली बार किसी मामले में सजा: यूपी पुलिस एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि आज प्रदेश के मुख्य माफिया अतीक अहमद को पहली बार किसी मामले में सजा सुनाई है। उमेश पाल के अपहरण मामले में आज माननीय न्यायालय ने तीन अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आजीवन कारावास के साथ 1-1 लाख रुपए का जुर्माना तीनों अभियुक्तों पर लगाया गया है। अभियुक्तों में अतीक अहमद, खान शौकत हनीफ और दिनेश पासी शाम
Comments are closed.