देश में बढ़ रहा इन्फ्लूएंजा H3N2 का खतरा
देश में बढ़ रहा इन्फ्लूएंजा H3N2 का खतरा, हुई 9 मौतें, महाराष्ट्र CM शिंदे आज करेंगे मीटिंग
दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में H3N2 वायरस खतरा बढ़ गया है. इस वायरस से देश में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, इस वायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में है. यहां अब तक वायरस के 352 मामले सामने आ चुके हैं.
BMC के मुताबिक, मुंबई में 32 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 4 H3N2 और 28 H1N1 के मरीज हैं. इन सभी मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर है. राज्य में इन्फ्लूएंजा H3N2 के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे. मीटिंग में डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत भी मौजूद रहेंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि लैब में टेस्ट किए गए इंफ्लूएंजा सैंपल्स में से लगभग 79% में H3N2 वायरस पाया गया है. इसके बाद 14% सैंपल्स में इंफ्लूएंजा बी विक्टोरिया वायरस पाया गया है और 7% में इंफ्यूएंजा ए H1N1 वायरस पाया गया है. H1N1 को आम भाषा में स्वाइन फ्लू भी कहा जाता है. मंत्रालय का कहना है कि मार्च एंड से H3N2 वायरस के मामले कम होने लगेंगे.
Comments are closed.