खुलासा हुआ 50 लाख की चोरी मामले का, दबोचा गया ज्वेलरी खरीदने वाला भी
15 Apr 2025 9:00 AM
नई दिल्ली: दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके मौजपुर में 50 लाख रुपये की नकदी और आभूषण चोरी करने वाले एक युवक और चोरी का सामान खरीदने वाले एक जौहरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि चोरी की यह वारदात 23 नवंबर, 2024 की रात को हुई थी, जब आरोपी साहिल (23) ने मौजपुर स्थित सपना श्रीवास्तव के घर में सेंधमारी कर 7 लाख रुपये नकद, लगभग 40 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और दो मोबाइल फोन चोरी कर लिए
घटना के बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 305 (चोरी) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर एक संदिग्ध युवक की गतिविधियां कैमरे में कैद हुईं, लेकिन शुरुआत में उसकी पहचान नहीं हो पाई. लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान साहिल के रूप में की और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में साहिल ने अपराध स्वीकार किया और बताया कि चोरी के आभूषण उसने अश्वनी नामक एक जौहरी को बेचे थे. इसके बाद पुलिस ने दिलशाद गार्डन निवासी अश्वनी (68) को भी गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान अश्वनी के पास से चोरी की गई एक जोड़ी चांदी की पायल बरामद की गई. साथ ही चोरी के पैसों से खरीदी गई एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई, जिसकी कीमत 1.24 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस चोरी में एक अन्य व्यक्ति की भी संलिप्तता है, जो चोरी के आभूषणों की बिक्री और उन्हें ठिकाने लगाने में मदद कर रहा था. उसकी तलाश जारी है.