सीईओ से ऊपर हुए टैक्नीकल सुपरवाइजर, खुलेआम हाईकमान के आदेशों को नकारा
सीईओ से ऊपर हुए टैक्नीकल सुपरवाइजर, खुलेआम हाईकमान के आदेशों को नकारा –
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां कुछ टैक्नीकल सुपरवाइजर सीईओ के आदेशों की खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं। यह मामला तब प्रकाश में आया, जब प्राधिकरण के OSD हिमांशु वर्मा ने सीईओ के निर्देश पर कुछ टैक्नीकल सुपरवाइज़रों का तबादला किया।
छह महीने पहले हुआ था तबादला
करीब छह महीने पहले प्रोजेक्ट विभाग में लंबे समय से कार्यरत कुछ टैक्नीकल सुपरवाइजरों का तबादला दूसरे डिवीजन में किया गया था। हालांकि, इन अधिकारियों ने अभी तक इस आदेश का पालन नहीं किया है और वे अपने पुराने पदों पर ही कार्यरत हैं। इस मामले की शिकायत आनंद सिंह नामक व्यक्ति ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ये टैक्नीकल सुपरवाइजर अब सीईओ के आदेशों से भी ऊपर हो गए हैं।
संपत्ति जांच करने की मांग
शिकायतकर्ता ने इन टैक्नीकल सुपरवाइजरों की संपत्ति की जांच करने की मांग की है। उनका आरोप है कि ये अधिकारी अवैध कॉलोनियों के निर्माण में कॉलोनाइजरों के साथ मिलीभगत कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। शिकायत में कहा गया है कि ये टैक्नीकल सुपरवाइजर अब लग्जरी गाड़ियों में आते हैं और ग्रेटर नोएडा में बड़ी-बड़ी कोठियां बना रहे हैं। आनंद सिंह ने इस मामले को लेकर भ्रष्टाचार निवारण आयोग को भी एक पत्र भेजा है, जिसमें इन आरोपों की जांच और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
अब क्या होगा एक्शन?
यह मामला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता की ओर इशारा करता है। अब देखना यह होगा कि प्राधिकरण के उच्च अधिकारी और भ्रष्टाचार निवारण आयोग इस मामले में क्या कदम उठाते हैं। यह प्रकरण न केवल प्राधिकरण की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है, बल्कि शहर के विकास और नियोजन पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है।
Comments are closed.