प्रधान संपादक योगेश
शुभम् त्यागी फाउण्डेशन की टीम की तरफ से घसोला गाँव सैक्टर 49के अग्निपीढ़ीतो को राहत सामग्री मुहैया कराई गयी,इसके साथ ही मौके पर उपस्थित तहसीलदार अख्तर हुसैन से मिलकर अग्निपीढ़ीत
लोगो के बारे मे जानकरी ली ,वंही तहसीलदारजी से बात करने पर पता चला कि सरकार और स्वंयसेवी संगठन
भी राहत कार्य मे अपना सहयोग दे रहें हैं ,
शुभम त्यागी फाउंडेशन के साथ मिलकर एआईपीएल पीसफुल होम सोसाइटी सेक्टर 70-ए के निवासियों ने राहत सामग्री प्रदान करने में सक्रिय रूप से भाग लिया।
व्ंाही शुभम त्यागी फाउंडेशन से लोगोे से बात करने पर बताया कि आग लगने से अनाज कपडे अन्य जरूरत का सारा सामान सभी परिवारो का जलकर खाक हो चुका है वहीं अब पीड़ितों के घर, अनाज, कपड़े व अन्य जरूरत की चीजे को लेकर भी पीड़ितों की मदद करना हम सभी का कर्तव्य है। ये बातें पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण करते हुए शुभम त्यागी फाउंडेशन ने बताया। इन क्षेत्रों में चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
Comments are closed.