भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ नेता व अन्य पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ नेता व अन्य पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार मानेसर सतबीर की शिकायत पर कार्रवाई
सरपंच सुंदरलाल सहित अन्य पर शांति भंग व पुलिस पर पथराव के आरोप
खेड़की दौला थाना में नामजद 10 सहित अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
फतह सिंह उजाला
खेड़की दौला /गुरुग्राम । दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर खेड़की दौला के नजदीक हुए आंदोलन के साइड इफेक्ट भी सामने आ गए हैं । गौरतलब है कि बीती 4 फरवरी से संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के तत्वाधान में खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास ही सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है। इसी दौरान 18 नवंबर को अपनी मांगे मनवाने के लिए आंदोलनकारियों के द्वारा दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे खेड़की दौला टोल बैरियर पर जाम करने की रणनीति के तहत अपना आंदोलन चरम पर पहुंचाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने का आह्वान किया गया । लेकिन अचानक ही यह आंदोलन बेकाबू तथा हिंसात्मक होता चला गया ।
इसी कड़ी में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार मानेसर सतवीर सिंह की शिकायत पर खेड़की दौला थाना में 10 नामजद सहित लगभग एक सौ से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 149, 186, 332 और 353 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया है । इस संदर्भ में पुलिस में दर्ज एफ आई आर के मुताबिक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार मानेसर सतबीर सिंह के द्वारा बताया गया है कि 18 नवंबर को अहीर समाज के द्वारा अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास नेशनल हाईवे 48 को जाम करने का आह्वान किया गया था । कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट उन्हें नियुक्त किया गया था । उसी दौरान लगभग 12 बजे गांव खेड़की दौला की तरफ से अरुण यादव खेड़की दौला, श्योचंद पूर्व सरपंच शिकोहपुर, लक्ष्मण यादव निवासी नखरोला, सुंदर लाल यादव सरपंच गांव सिकंदरपुर , पूर्व पार्षद कालू निवासी खेड़की दौला, मनजीत गांव मोहम्मदपुर अहिर , विनोद ढाणी शंकर वाली, अजय खेड़की दोला, बलराम ढाणी शंकर वाली के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवक व अन्य लोग नारेबाजी , शोरगुल, हल्ला सहित हंगामा करते हुए हाईवे को जाम करने के लिए अड़ गए। इन सभी आंदोलनकारियों को रोकने का प्रयास किया गया और कानून व्यवस्था में सहयोग सहित नेशनल हाईवे जाम नहीं करने के लिए बार-बार समझाया गया ।
दर्ज मामले के मुताबिक उपरोक्त नामित आंदोलन का नेतृत्व करने वालों के साथ मौजूद अन्य लोगों के द्वारा किसी भी प्रकार के आदेशों की पालना नहीं की गई और अपनी मनमानी पर उतारू हो गए । इसके बाद हालात को बेकाबू होता देख कर मौके पर मौजूद पुलिस बल को हल्का बल प्रयोग करते हुए कुछ व्यक्तियों को हिरासत में लेकर बस के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर राउंडअप किया गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के द्वारा दर्ज मामले में बताया गया है कि हिरासत में लिया जाने के दौरान कुछ लोगों के द्वारा मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पार्टी पर पथराव भी किया गया । इस पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें भी आई हैं। इतना ही नहीं शांति भंग करने के साथ-साथ सरकारी कार्य में बाधा डालने का भी काम हंगामा कारी आंदोलनकारियों के द्वारा किया गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार सतवीर सिंह के द्वारा दी गई इस शिकायत पर खेड़की दौला थाना में भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक सरपंच सुंदर लाल यादव सहित नौ अन्य नामजद लोगों और एक सौ से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया है।
Comments are closed.