युवाओं से मिले सुझावों को खतियान नीति में किया जा रहा शामिल : शिक्षामंत्री
युवाओं से मिले सुझावों को खतियान नीति में किया जा रहा शामिल,संशोधन के बाद भेजेंगे राज्यपाल के पास : शिक्षामंत्री
रांची: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि राज्य में 1932 के खतियान आधारित नियोजन नीति ही बनेगी।
युवाओं से मिले सुझावों के आधार पर संशोधन
उनके अनुसार, सात लाख युवाओं से मिले सुझाव के आधार पर नीति में कुछ संशोधन किया जा रहा है, जिसका प्रारुप तैयार कर लिया गया है।
संशोधन के साथ उसपर स्वीकृति के लिए विधेयक दोबारा राज्यपाल को भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी नियोजन नीति झारखंड और झारखंडियों के हित में ही बनेगी।
Comments are closed.