राज्य स्तरीय सात दिवसीय एडवेंचर फेस्टिवल में गुरुग्राम के विद्यार्थियों का रहा बोलबाला।
राज्य स्तरीय सात दिवसीय एडवेंचर फेस्टिवल में गुरुग्राम के विद्यार्थियों का रहा बोलबाला।
प्रधान संपादक योगेश
हरियाणा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा 06-03-2021 से 12-03-2021 तक सात दिवसीय राज्य स्तरीय एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन मोरनी हिल्स में किया गया । जिसमें हरियाणा के 22 जिलों से सरकारी स्कूलों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने शामिल होकर अपने अद्भुत साहस का परिचय दिया एवं अनेक साहसिक गतिविधियों बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदू बोकन ने बच्चो के सात दिवसीय एडवेंचर फेस्टिवल में बहेतर प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई प्रेषित की एवम आगे भी हरियाणा मध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने के लिए मार्गदर्शित किया ।
गुरुग्राम स्थिति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरहौल से प्राध्यापक सुशील कटारिया और मनीषा कुमारी के कुशल नेतृत्व में 18 छात्र-छात्राओं ने सम्मिलित होकर अपने जीवन के महत्वपूर्ण समय को हंसी खुशी व्यतीत किया और अनेक साहसिक गतिविधियों में भाग लिया जैसा कि माउंट ट्रैकिंग , बोटिंग , बर्मा क्रॉसिंग , जुमारींग, पेरासिलिंग , शूटिंग इत्यादि।
सात दिवसीय राज्यस्तरीय एडवेंचर फेस्टिवल में प्रतिदिन चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी सरहौल स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिनमें ज्योति, दीपा , अभिषेक , खुशी, ईशा आदि बच्चे शामिल रहे ।
जिला संगठन आयुक्त( डी0ओ0 सी0) कमलेश शर्मा ने जानकारी दी कि हरियाणा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पंचकूला द्वारा राज्य स्तर पर जिला गुरुग्राम से दो छात्रों व दो छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किया गया है, ये छात्र छात्राएं 19 मार्च से मनाली में राष्ट्रीय स्तर पर शुरू होने वाले एडवेंचर फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगे, मैडम को पूर्ण विश्वास है कि राष्ट्रीय स्तर पर भी गुरुग्राम की टीम कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
हरियाणा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा चलाई जा रही इस योजना से सरकारी स्कूलों के उन मध्यमवर्गीय बच्चों को फायदा मिला जिन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि उन्हें पर्वतों पर इस तरह के एडवेंचर फेस्टिवल में अपनी प्रतिभा दिखाने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
Comments are closed.