Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

राज्य सरकार ने 8 वर्ष में एक मेगावाट भी बिजली उत्पादन नहीं बढ़ाया: दीपेंद्र

10

राज्य सरकार ने 8 वर्ष में एक मेगावाट भी बिजली उत्पादन नहीं बढ़ाया: दीपेंद्र

मौजूदा बिजली प्लांटों को पूरी क्षमता से चलाए, प्रदेश में बिजली संकट नही

बीजेपी-जेजेपी सरकार के नकारेपन से लोग महंगी बिजली, पॉवर कट झेल रहे

भूपेंद्र हुड्डा सरकार ने बिजली के प्लांट लगाकर पॉवर सरप्लस राज्य बनाया

मौसम के कारण गेहूं उत्पादन में कमी, प्रति क्विंटल 500 रुपये दें बोनस

दीपेन्द्र हुड्डा ने गुरुग्राम में स्व. मदनलाल ग्रोवर की प्रतिमा का अनावरण किया

 फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा गुरुग्राम में आयोजित कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. मदनलाल ग्रोवर की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया और श्रद्धांसुमन अर्पित किये।

इस मौके पर दीपेन्द्र हुड्डा ने चिलचिलाती गर्मी में प्रदेश में हो रही बिजली क़िल्लत पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हुड्डा सरकार ने खेदड(हिसार), झाड़ली, खानपुर(झज्जर) व यमुनानगर में थर्मल पावर व फतेहाबाद में परमाणु बिजली प्लांट लगाकर प्रदेश को पॉवर सरप्लस और देश में सबसे सस्ती बिजली देने वाला राज्य बनाया। इस बात को खुद सीएम खट्टर ने दूसरे प्रदेशों में जाकर स्वीकार भी किया। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि बीजेपी-जेजेपी सरकार के नकारेपन के चलते प्रदेश में कोई नया प्लांट लगना तो दूर, लोग महँगी बिजली, पॉवर कट की मार झेल रहे हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी सरकार ने बीते 8 साल में राज्य में 1 मेगावाट भी बिजली उत्पादन नहीं बढ़ाया, उल्टा भाजपा सरकार ने 3 दिसंबर, 2015 को केंद्र सरकार को पत्र लिखकर झाड़ली प्लांट से हरियाणा के हिस्से की बिजली दूसरे प्रदेशों में बांटने के लिये सरेंडर कर दी, जिसका खामियाजा अब आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। मौजूदा बिजली प्लांटों को ही अगर पूरी क्षमता से चलाया जाए तो प्रदेश को 24 घंटे बिजली मिलेगी।

खरीद, तेजी से लदान और भुगतान सुनिश्चित करें
उन्होंने कहा कि इस बार तय समय से पहले ही गेहूं की फसल मंडियों में पहुंचनी शुरु हो गयी है। इसे देखते हुए सरकार मंडियों से गेहूं खरीद की पर्याप्त तैयारियां करे साथ ही साथ तुलाई, उठान, भुगतान सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि मंडियों में बारदाने का भी पर्याप्त इंतजाम किया जाए, ताकि किसानों को गेंहूं की बिक्री में कोई परेशानी न हो। उन्होंने फसलों को रखने के लिए शैड की साफ-सफाई और किसानों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था कराने की भी मांग की। दीपेंद्र हुड्डा ने यह भी कहा कि गेहूं की सुचारू खरीद, तेजी से उठान और भुगतान सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त खरीद केंद्र बनाये जाएँ, ताकि मंडी में किसानों को इंतजार न करना पड़े।

किसानों को 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस मिले
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बेमौसम बारिश के बाद इस बार समय से पहले ही भीषण गर्मी से गेहूं उत्पादक किसान चिंता में है। किसानों ने बताया कि पहले बेमौसम बरसात और अब तेज़ गर्मी के कारण गेहूं तय समय से पहले ही पक कर तैयार है। किसानों का कहना है कि तेज गर्मी के चलते गेहूं का दाना सिकुड़कर पतला हो गया है और उसका वजन भी कम हुआ है। जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सरकार से मांग करी कि मौसम में परिवर्तन के कारण गेहूं उत्पादन में गिरावट को देखते हुए गेहूं उत्पादक किसानों को 500 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस दिया जाए। उन्होंने कहा कि रोज बढ़ती महंगाई के चलते डीजल-पेट्रोल, खाद, दवाई, बीज और कृषि उपकरणों समेत हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में फसल उत्पादन की लागत बढ़ने और उत्पादन में कमी के चलते किसानों को हो रहे नुकसान देखते हुए सरकार आर्थिक उन्हें मदद मुहैया कराए।

मंडियों में पर्याप्त इंतजाम, सरकार की जिम्मेदारी
उन्होंने कहा कि किसान जब अपना गेहूं लेकर जब भी मंडियों में आएं उन्हें गेट पास आदि तुरंत मुहैया कराया जाए। पिछली बार की तरह वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन समस्या और सर्वर डाउन का बहाना बनाकर किसानों को नाजायज तरीकों से परेशान न किया जाए। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले दिनों में बारिश की आशंका भी जताई है, ऐसे में मंडियों में पर्याप्त इंतजाम कराना सरकार की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक राव दानसिंह, पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, वीरेंद्र सिंह, सुधीर चौधरी, कुलराज कटारिया, मनीष खटाना, राव वर्धन, जसविंदर बिसला समेत बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading