आम जनता की संतुष्टि ही अधिकारी की कार्य कुशलता का सर्टिफिकेट
आमजन की समस्या को प्राथमिकता देने वाले अधिकारी की अपनी पहचान
एसडीएम दिनेश लुहाच एवं तहसीलदार रीटा ग्रोवर को स्मृति चिन्ह भेंट
श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला पाटोदी इकाई के द्वारा दोनों अधिकारी सम्मानित
फतह सिंह उजाला
पटौदी । सरकारी सेवा में रहते हुए कर्मचारी और अधिकारी की पहचान आम आदमी की समस्याओं के समाधान और आमजन की संतुष्टि से की जा सकती है। जनता की समस्याओं को समझने और उनका समाधान किया जाने को प्राथमिकता देने वाले अधिकारी किसी भी विभाग में हो वह अपनी अलग पहचान बनाने के साथ-साथ आम जन के बीच एक भरोसे और विश्वास का प्रतीक बन जाते हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को पटौदी के एसडीएम और तहसीलदार को श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की जिला पटोदी इकाई की तरफ से विशेष रूप से समृति चिन्ह और प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
यह सम्मान स्वीकार करने के उपरांत एसडीएम दिनेश लुहाच ने कहा कि उन्होंने जहां भी अपनी सेवाएं दी, हमेशा जनता के हितों को प्राथमिकता दी है। मुझे पटौदी क्षेत्र में जनता की सेवा करने का दायित्व मिला है । मैं अपनी तरफ से क्षेत्र की जनता को हर तरह से सहयोग करता हूं। प्रतिदिन जो लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं, मैं उन्हें सुलझाने का प्रयास करता हूं । इसी मौके पर पटौदी तहसीलदार रीटा ग्रोवर ने सम्मान पाने के बाद कहा कि मैं श्रमजीवी पत्रकार संघ का धन्यवाद करती हूँ जिन्होंने मुझे यह सम्मान प्रदान किया है ।
श्रमजीवी पत्रकार संघ पटौदी जिला अध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि समाज से भ्रष्टाचार तभी समाप्त हो सकता है। जब हमारे क्षेत्र में अच्छे अधिकारी जनता के हितों के लिए आगे बढ़कर कार्य करें। उन्होंने कहा कि एक ईमानदार अधिकारी का समाज में रुतबा बहुत ऊंचा होता है और उसे सम्मान भी मिलता है। जबकि भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी जो आम जनता का शोषण करते हैं, उन्हें समाज घृणा की दृष्टि से देखता है । नरेश शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी एवं समाज सेवा करने वाले लोगों को श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला पाटोदी इकाई के द्वारा समय-समय पर सम्मानित किया जाता रहेगा । इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा जिला पटौदी इकाई के अध्यक्ष नरेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद रफीक, प्रिंट मीडिया प्रभारी राधे पंडित, हरियाणा पुलिस के पूर्व अधिकारी बाबूलाल काटी वाल, सरपंच एकता मंच के जिला अध्यक्ष अजीत यादव, दीपचंद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।