अमीर ले रहे गरीबों का गेहूं, DBT का पैसा भी, एक जनवरी से 68 हजार परिवारों का होगा वेरिफिकेशन
चण्डीगढ़ / अमीर ले रहे गरीबों का गेहूं, DBT का पैसा भी, एक जनवरी से 68 हजार परिवारों का होगा वेरिफिकेशन
चंडीगढ़ में करीब 68 हजार परिवारों को खाद्य विभाग मुफ्त गेहूं और खाते में राशन का पैसा भेजा जा रहा है। इनमें से कई परिवार ऐसे हैं, जो संपन्न है। उनके घर में एसी भी लगा है, गाड़ी भी है। खाद्य विभाग ने फैसला लिया है कि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) का लाभ ले रहे सभी कार्डधारकों का सत्यापन कराया जाएगा। इस प्रक्रिया को एक जनवरी से शुरू करने की योजना है।
राशन कार्डों की जांच कई तरह से की जा सकती है।
खाद्य विभाग की ओर से आरएलए व बिजली विभाग से डाटा लिया जा सकता है, ताकि आधार कार्ड के माध्यम से यह पता लगाया जा सके कि किस-किस कार्ड होल्डर व परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर गाड़ी पंजीकृत है। इसके अलावा बिजली विभाग से भी व्यक्ति के मासिक बिजली खपत की जानकारी ली जा सकती है, क्योंकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत इस योजना का लाभ सिर्फ वही परिवार ले सकते हैं, जिनकी महीने की बिजली की खपत 300 यूनिट से कम है। विभाग के पास कई लोगों की शिकायतें भी पहुंचती हैं, उसके आधार पर भी कार्रवाई की जाएगी। विभाग की ओर से टीमें बनाकर लोगों के घरों की फिजिकल वेरिफिकेशन भी कराई जाएगी।
Comments are closed.