वार्ड-28 की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी वार्ड कमेटी व आरडब्ल्यूए को सौंपी
वार्ड-28 की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी वार्ड कमेटी व आरडब्ल्यूए को सौंपी
– नगर निगम गुरुग्राम की संयुक्त आयुक्त सुमन भांखड़ ने सेक्टर-38 सामुदायिक केन्द्र में वार्ड कमेटी व आरडब्ल्यूए सदस्यों के साथ पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का भी दिया संदेश
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम,। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। इसके तहत विभिन्न वार्डों की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी वहां की वार्ड समितियों व आरडब्ल्यूए को सौंपा जा रहा है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को संयुक्त आयुक्त-3 सुमन भांखड़ सेक्टर-38 स्थित सामुदायिक केन्द्र पहुंची। यहां पर उपस्थित वार्ड कमेटी व आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों के साथ मिलकर सबसे पहले उन्होंने सामुदायिक केन्द्र परिसर में पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके बाद उन्होंने वहां आयोजित बैठक में वार्ड-28 की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी वार्ड कमेटी व आरडब्ल्यूए को सौंपने की प्रक्रिया पूरी करवाई। इस मौके पर निवर्तमान निगम पार्षद हेमन्त सेन, आरडब्ल्यूए प्रधान सजेश गुलिया, वार्ड कमेटी सदस्य सुभाष प्रजापति व विक्रम चौहान, नगर निगम के सहायक अभियंता कृष्ण कुमार, कनिष्ठ अभियंता रितेश, राहुल खान व अखलाख अहमद सहित वरिष्ठ सफाई निरीक्षक जितेन्द्र कुमार उपस्थित थे।
0 0 0
Comments are closed.