पटवारी भर्ती परीक्षा परिणाम को लेकर शुरू हुआ विरोधअभ्यर्थी बोले- 3 साल से कर रहे इंतजार, बोर्ड अध्यक्ष ने कहा- जल्द जारी करेंगे परिणाम
पटवारी भर्ती परीक्षा परिणाम को लेकर शुरू हुआ विरोध: अभ्यर्थी बोले- 3 साल से कर रहे इंतजार, बोर्ड अध्यक्ष ने कहा- जल्द जारी करेंगे परिणाम🏅👇
जयपुर।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड पर विरोध करते चयनित अभ्यर्थी।
राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाएं आम छात्रों के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है। 5 हजार से ज्यादा पदों के लिए साल 2019 में शुरू की गई पटवारी भर्ती प्रक्रिया 3 साल से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद भी अब तक पूरी नहीं हो पाई है। जिसको लेकर अब छात्रों ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया है। वहीं कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि पटवारी भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट तैयार हो चुका है। जिसे रिचेकिंग के बाद जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल हुई अंजलि ने कहा कि पिछले 3 साल से पटवारी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। अक्टूबर में पेपर भी अच्छा हुआ। इसके बाद जनवरी में कट ऑफ लिस्ट में भी नंबर आ गया। इसके बाद मार्च में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी हो गया। लेकिन अब तक फाइनल रिजल्ट जारी नहीं किया जा रहा है। जिसकी वजह से नौकरी का इंतजार अब परेशान कर रहा है। ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करवाना चाहिए। ताकि प्रदेश के हजारों बेरोजगार और उनके परिवार का इंतजार खत्म हो सके।
भर्ती परीक्षा में शामिल छात्र विवेक ने बताया कि भर्ती विज्ञप्ति जारी करने के 3 साल बाद सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में परीक्षा का आयोजन करवाया। लेकिन परीक्षा के आयोजन के 6 महीने बाद भी अब तक फाइनल रिजल्ट जारी नहीं किया जा रहा है। जबकि रिजल्ट को लेकर सभी प्रक्रिया पूरी हो गई है। लेकिन ना जाने क्यों बेवजह बेरोजगारों के इंतजार को बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में अगर इस अगले 7 दिन में फाइनल रिजल्ट जारी नहीं हुआ। तो भर्ती परीक्षा में शामिल छात्र कर्मचारी चयन बोर्ड मुख्यालय पर ही धरना देंगे।
बता दें कि राजस्थान में साल 2019 दिसंबर में पटवारी भर्ती परीक्षा कि विज्ञप्ति जारी की गई थी। इसके 2 साल 11 महीने बाद पिछले साल 23 और 24 अक्टूबर को 5610 पदों के लिए दो चरण में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमे 10 लाख 41 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए। इसके बाद 25 जनवरी 2022 को कटऑफ जारी कर शॉर्टलिस्ट हुए अभ्यर्थियों को 31 मार्च तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया। लेकिन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के डेढ़ महीने बाद भी तब तक फाइनल रिजल्ट जारी नहीं हो पाया है।
Comments are closed.