बिजली कर्मियों सहित पुलिस को भी बैरंग लौटाया
टूटे बिजली के पोल बदलना कर्मचारियों के लिए मुश्किल
अड़चन करने वाले किसान के खिलाफ पुलिस में शिकायत
फतह सिंह उजाला
पटौदी। आंधी तुफान से फर्रुखनगर के सुल्तानपुर रोड के साथ लगती ढाणी में टूटे बिजली के पोल को बदलना बिजली विभाग के कर्मचारियों को मुश्किल हो रहा है। बिजली कर्मचारी जाते है और किसान उन्हें पोल गाडने से मना कर देता है। हैरत की बात तो यह है कि किसान की दबंगता इतनी बढ़ गई की बिजली कर्मचारियों के साथ पहुचे पुलिस कर्मचारियों को भी बैरंग लौटा दिया।
मामला हल होता नहीं देख बिजली विभाग के एसडीओ जोगिंद्र कौशिक ने जनहित को ध्यान में रखते हुए बिजली का पोल गाडने में अड़चन पैदा करने वाले किसान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिये थाना फर्रुखनगर में शिकायत दी है। देखना यह है कि पुलिस क्या एक्सन लेती है। या फिर एक दर्जन किसानों के परिजनों, पशुओं और उनकी फसलों को बिना बिजली पानी के ही जीवन व्यतीत करना पडेगा।
गोविंद सिंह , पवन कुमार, कमल सिंह, जगत सिंह, समय सिंह, प्रवेश कुमार, सोनू कुमार आदि ने एक पखवाडे पहले बरसात से पूर्व आई तेज आंधी तुफान के कारण खेतों में अतरबाई के नाम से लगे बिजली के ट्रांसफार्मर के साथ जुडे बिजली के पोल टूट गए थे। उक्त ट्रांसफार्मर से करीब एक दर्जन घरों व टयूबैलों के कनेक्सन करीब 50 वर्षों से जुडे हुए है। बिजली के पोल टूटने के कारण उनके घरों व और टयूबैलों की लाईट गुल हो गई। बिजली नहीं आने के कारण उनके बिजली से चलने वाले भी उपकरण बंद हो गए है। सबसे ज्यादा पीने के पानी , पशुओं के लिए पानी, बिना पानी के उनकी फसल सुख रही है। दिन रात उन्हें बिजली के अभाव में पेडों की छाव में काटने पड रहे है। बिजली के टूटे पोल को नया लगाने के लिए उन्होंने बिजली कार्यालय फर्रुखनगर में कई बार शिकायत दी। बिजली कर्मचारी पुलिस के साथ मौके पर भी पहुंची लेकिन नानक पुत्र शीशपाल टूटे हुए पोल को दौबारा से उसी स्थान पर नहीं गाडने दे रहा है। जिसके कारण एक दर्जन से अधिक परिवार व किसानों के परिवार प्रभावित हो रहे है
Comments are closed.